scriptअब होगी शहर के नालों की सफाई, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई | Now the drains of the city will be cleaned in Kota | Patrika News
कोटा

अब होगी शहर के नालों की सफाई, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

शहरी क्षेत्र के सभी छोटे और बड़े नालों की सफाई का कार्य 15 जून से पहले किया जाएगा।

कोटाMay 21, 2020 / 10:06 pm

Haboo Lal Sharma

शहरी क्षेत्र के सभी छोटे और बड़े नालों की सफाई का कार्य

अब होगी शहर के नालों की सफाई, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

कोटा. शहरी क्षेत्र के सभी छोटे और बड़े नालों की सफाई का कार्य 15 जून से पहले किया जाएगा। जिन नालों में अतिक्रमण हो रखा है, उन्हें भी हटाकर मशीनों से सफाई की जाए, ताकि बारिश का पानी आसानी से जा सके। नगर निगम प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक लेकर सफाई कार्यों की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें
92 लाख का गबन करने का आरोपी गिरफ्तार


प्राधिकारी ने नाला सफाई कार्य की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि नालों की सफाई तत्परता से कराई जाए और नाले से निकलने वाले मलवे को भी तत्काल उठवा लिया जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि नाले चैन माउण्टेड मशीन व जेसीबी मशीन से साफ किए जाएं। बड़े व मध्यम आकार के नालों की सफाई की समुचित निगरानी के लिए एक कनिष्ठ अभियंता को नियुक्त किया जाए। जो नालों की सफाई व निकलने वाले कचरे मलवे का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की करेगा। सीवरेज चैम्बरों की सफाई के कार्य में भी तेजी लाने को कहा।
टिड्डी दल रामगंजमंडी क्षेत्र के गांवों में घुसा

बैठक में उपायुक्त कीर्ति राठौड, अशोक त्यागी, अधीक्षण अभियंता प्रेम शंकर शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Kota / अब होगी शहर के नालों की सफाई, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो