प्राधिकारी ने नाला सफाई कार्य की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि नालों की सफाई तत्परता से कराई जाए और नाले से निकलने वाले मलवे को भी तत्काल उठवा लिया जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि नाले चैन माउण्टेड मशीन व जेसीबी मशीन से साफ किए जाएं। बड़े व मध्यम आकार के नालों की सफाई की समुचित निगरानी के लिए एक कनिष्ठ अभियंता को नियुक्त किया जाए। जो नालों की सफाई व निकलने वाले कचरे मलवे का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की करेगा। सीवरेज चैम्बरों की सफाई के कार्य में भी तेजी लाने को कहा।