scriptअब घर से भी बना सकते हैं लर्नर लाइसेंस | Now learner license can be made from home also | Patrika News
कोटा

अब घर से भी बना सकते हैं लर्नर लाइसेंस

इस सुविधा से आवेदकों कतार में नहीं लगना पड़ेगा और समय की बचत भी होगी। एक लाइसेंस बनाने में लगभग 20 मिनट का समय लगेगा। हालांकि लर्नर के बाद स्थाई लाइसेंस के लिए नजदीकी परिवहन कार्यालय जाना पड़ेगा। इस सेवा के ऑनलाइन होने के बाद आवेदक घर बैठे किसी भी समय लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट दे सकता है।

कोटाAug 26, 2021 / 11:39 pm

Jaggo Singh Dhaker

rc_and_driving_licence_to_be_online_and_rto_rush_to_reduce_centre_govt_issues_notification.jpg

RC and Driving Licence to be online and RTO rush to reduce, Centre Govt issues notification

कोटा. प्रदेशवासियों को अब लर्नर लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। अब घर से भी मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ-साथ टेस्ट देने की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही टेस्ट में पास होते ही लाइसेंस सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। हालांकि लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर टेस्ट देने की सुविधा पूर्व के अनुसार परिवहन कार्यालय में भी यथावत रहेगी। विभाग की ओर से गुरुवार से यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा से आवेदकों कतार में नहीं लगना पड़ेगा और समय की बचत भी होगी। एक लाइसेंस बनाने में लगभग 20 मिनट का समय लगेगा। हालांकि लर्नर के बाद स्थाई लाइसेंस के लिए नजदीकी परिवहन कार्यालय जाना पड़ेगा। इस सेवा के ऑनलाइन होने के बाद आवेदक घर बैठे किसी भी समय लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट दे सकता है। टेस्ट में पास होने के बाद प्रिंटर के जरिए लाइसेंस का प्रिंट निकाल जा सकता है। आवेदक को दोनों ही विकल्प में आईडी-पासवर्ड प्राप्त होने की तिथि से 7 दिन के अंदर ही टेस्ट देना होगा। ऐसा नहीं करने पर आवेदक को फिर से परीक्षा फीस जमा करानी होगी। उल्लेखनीय है कि इस सुविधा के लिए भी पूर्व के अनुसार ही फीस जमा होगी।

Hindi News / Kota / अब घर से भी बना सकते हैं लर्नर लाइसेंस

ट्रेंडिंग वीडियो