scriptPDS System…अब उपभोक्ताओं को राशन की दुकान पर चाय पत्ती भी मिलेगी | Now consumers will also get tea leaves at the ration shop | Patrika News
कोटा

PDS System…अब उपभोक्ताओं को राशन की दुकान पर चाय पत्ती भी मिलेगी

अगले महीने से शुरू होगी व्यवस्था : 50 रुपए में 250 ग्राम मिलेगी, इसकी बिक्री बाजार में किसी भी दुकान पर नहीं हो सकेगी

कोटाJul 10, 2021 / 11:50 am

Ranjeet singh solanki

PDS System...अब उपभोक्ताओं को राशन की दुकान पर चाय पत्ती भी मिलेगी

PDS System…अब उपभोक्ताओं को राशन की दुकान पर चाय पत्ती भी मिलेगी

झालावाड़. जिले के उपभोक्ताओं को राशन की दुकानों पर अब चाय पत्ती भी मिलेगी और वो भी कम दामों पर। रसद विभाग की ओर से अगस्त माह से चाय की पत्ती उपलब्ध कराई जाएगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव ने सभी जिला रसद अधिकारियों, खाद्य निगम आदि को चाय की पत्ती उपलब्ध कराए जाने की कार्रवाई के निर्देश जारी किए हंै। ऐसे में स्थानीय खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन डीलरों से डिमांड मांगने की कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में अगस्त माह में सभी राशन डीलर गेहूं चीनी के साथ चाय की पत्ती भी उपलब्ध कराएंगे। जिले में करीब 600 डीलर को आपूर्ति विभाग में चाय पत्ती खरीदने के लिए पैसा जमा कराना होगा। इसके बाद राज ब्रांड की चाय पत्ती सप्लाई देने वाले थोक विक्रेता चाय की पत्ती डीलर को उपलब्ध कराएंगे। डीलर 250 ग्राम चाय पत्ती 50 रुपए में उपभोक्ता को देंगे। इसके बदले डीलर को 5 रुपए कमीशन विभाग की ओर से दिया जाएगा। जितनी डिमांड आएगी उतनी ही मात्रा में चाय की पत्ती उपलब्ध होगी। विभागीय आदेश अनुसार राज्य सरकार के अधिकृत राज ब्रांड ही की चाय पत्ती ही बेच सकेंगे। इसकी बिक्री किराने की दुकानों पर नहीं होगी। इसके लिए भी विभाग पूरी तरह मॉनिटरिंग करेगा। वही रसद विभाग समय-समय पर इसकी गुणवत्ता की जांच भी करेगा। आमजन को बाजार में महंगे दामों पर चाय की पत्ती खरीदनी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि करीब ढाई सौ से 300 रुपए किलो चायपत्ती का भाव बाजार में है। ऐसे में प्रत्येक माह महंगे दाम पर चाय की पत्ती खरीदनी पड़ रही है। उपभोक्ता को राशन की दुकान पर गेहूं लेने जाने के दौरान यह सस्ती चाय की पत्ती 200 रुपए किलो में उपलब्ध होगी। ऐसे में विभाग की ओर से सस्ते दाम पर चाय उपलब्ध होने से राहत मिलेगी।

Hindi News / Kota / PDS System…अब उपभोक्ताओं को राशन की दुकान पर चाय पत्ती भी मिलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो