scriptअब इंजीनियरिंग में मेडिकल का फ्यूजन, आईआईटी में तैयार हो रहे ‘मेडिको टेक्नोक्रेट’ | Now a fusion of medical in engineering, 'medico technocrats' are being prepared in IIT | Patrika News
कोटा

अब इंजीनियरिंग में मेडिकल का फ्यूजन, आईआईटी में तैयार हो रहे ‘मेडिको टेक्नोक्रेट’

इंजीनियरिंग क्षेत्र में इन दिनों बदलाव ट्रेंड में है। क्लासिकल इंजीनियरिंग और मॉडर्न इंजीनियरिंग के बाद अब फ्यूजन-इंजीनियरिंग का दौर है।

कोटाSep 26, 2024 / 12:48 pm

Ashish Joshi

आशीष जोशी
मेडिकल फील्ड में बढ़ते तकनीक के इस्तेमाल से अब भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) ने भी अपनी ब्रांचों में बदलाव तेज कर दिया है। अब इंजीनियरिंग में मेडिकल के फ्यूजन का नवाचार किया गया है। ताकि चिकित्सा जगत की डिमांड के अनुरूप आईआईटी में नई विधा के टेक्नोक्रेट्स तैयार हो सके। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए आईआईटी जोधपुर, मद्रास, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी रुड़की, तथा आईआईटी हैदराबाद जैसे संस्थानों ने फ्यूजन इंजीनियरिंग की शुरुआत की है। इस बार बायोलॉजिकल-इंजीनियरिंग, बायो-इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल-इंजीनियरिंग, बायोसाइंसेज एन्ड बायो इंजीनियरिंग तथा फार्मास्यूटिकल-इंजीनियरिंग जैसी ब्रांचों की तरफ युवाओं का रुझान देखा गया है। इन ब्रांचों के ट्रेंड में आने की एक वजह यह भी है कि क्लासिकल और मॉडर्न इंजीनियरिंग में सीटों की संख्या सीमित है। ऐसे में स्टूडेंट्स इन्हें भविष्य के बेहतर विकल्प के तौर पर ले रहे हैं। इस बार जेईई एडवांस्ड में जिन स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक थोड़ी पीछे रही, उन्होंने फ्यूजन इंजीनियरिंग का विकल्प चुना है। गर्ल्स ने इसमें ज्यादा रूचि दिखाई है।

क्लासिकल और मॉडर्न इंजीनियरिंग के बाद नया विकल्प

इंजीनियरिंग क्षेत्र में इन दिनों बदलाव ट्रेंड में है। क्लासिकल इंजीनियरिंग और मॉडर्न इंजीनियरिंग के बाद अब फ्यूजन-इंजीनियरिंग का दौर है। क्लासिकल इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल कुछ हद तक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जैसी कोर ब्रांचेज हैं। वहीं मॉडर्न इंजीनियरिंग में डाटा-कंप्यूटेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अलावा कंप्यूटर-साइंस, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग,डाटा साइंस एवं इंजीनियरिंग जैसी ब्रांचेज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

कोटा को ना करो बदनाम, सर्वाधिक स्टूडेंट सुसाइड वाले राज्यों में नहीं हमारा राजस्थान

medical fusion in engineering,

फ्यूजन ब्रांच और ओपनिंग-क्लोजिंग ऑल इंडिया रैंक-2024


1. आईआईटी मद्रास
ब्रांच-बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग
ओपन कैटेगरी में ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक
जनरल : 3135 से 5755
फीमेल ओनली : 5326 से 9871


2. आईआईटी बीएचयू
ब्रांच : फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी
ओपन कैटेगरी में ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक
जनरल : 11311 से 13562
फीमेल ओनली : 20701 से 22879

3. आईआईटी रुड़की
ब्रांच : बायोसाइंसेज एंड बायो इंजीनियरिंग
ओपन कैटेगरी में ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक
जनरल : 5871 से 7286
फीमेल ओनली : 13107 से 14009


4. आईआईटी हैदराबाद
ब्रांच : बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
ओपन कैटेगरी में ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक
जनरल : 6579 से 8453
फीमेल ओनली : 15656 से 15954
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले! मेडिकल के स्टूडेंट के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इन स्टूडेंट को मिल जाएगा सरकारी कॉलेज में एडमिशन


5. आईआईटी जोधपुर
ब्रांच : बायो-इंजीनियरिंग
ओपन कैटेगरी में ओपनिंग क्लोजिंग रैंक
जनरल कैटेगरी : 12293 से 14666
फीमेल ओनली : 18682 से 20850


6. आईआईटी मंडी
ब्रांच : बायो-इंजीनियरिंग
ओपन कैटेगरी में ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक
जनरल : 11233 से 14239
फीमेल ओनली : 20007 से 21077
medico technocrats

आईआईटी जोधपुर : ब्रेन कम्प्यूटर एंड नेटवर्क से लेकर टिश्यू इंजी​नियरिंग तक


आईआईटी जोधपुर में बायोसाइंस एंड बायोइंजीनियरिंग डिपार्टमेंट है। इसमें बीटेक, एमटेक, एमटेक-पीएचडी (डुऐल डिग्री) और पीएचडी करवाई जा रही है। यहां हेल्थकेयर, एग्रिकल्चर और पर्यावरण के क्षेत्र में नवाचार और नवीन तकनीक के बारे में अध्ययन करवाया जाता है। यहां जेनोमिक्स, ब्रेन प्ला​स्टिसिटी, स्पाइनल कॉर्ड इंजरी, ब्रेन कम्प्यूटर और ब्रेन नेटवर्क, प्रोटीन इंजीनियरिंग, सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर न्यूरोसाइंस, केमिकल न्यूरोबायोलॉजी, न्यूरोइम्यूनोलॉजी, टिश्यू इंजी​नियरिंग, नैनोबायोटेक्नोलॉजी जैसे कई विषयों में रिसर्च भी किए जाते हैं।

Hindi News / Kota / अब इंजीनियरिंग में मेडिकल का फ्यूजन, आईआईटी में तैयार हो रहे ‘मेडिको टेक्नोक्रेट’

ट्रेंडिंग वीडियो