कोटावासी भूखंड में साझेदार बनने से पहले पढ़ ले ये खबर, साझेदारी के नाम पर हो रही लाखों की धोखाधड़ी
रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की कमी के कारण इनके स्थान पर ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट 1945 के शेड्यूल (के) का हवाला देते हुए यह आदेश जारी किया गया। दूसरी ओर फार्मासिस्ट इसे अनाडिय़ों के हाथों दवा वितरण का आदेश बताते हुए आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में करीब 45 हजार फार्मासिस्ट रजिस्टर्ड हैं। प्रदेश के 2 हजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों 13 हजार उप-स्वास्थ्य केन्द्रों पर एएनएम तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दवा वितरण किए जाने की योजना है।
बस एजेंट ने महिला से की गाली-गलौज, अकेली महिला को की सुनसान सड़क पर उतारने कि कोशिश
क्या है शेड्यूल-केदवा निर्माण एवं उनके प्रभाव को ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट 1945 में अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। इस शेड्यूल में गर्भ निरोधकों, बेण्डेज, ओआरएस., बाम, फोलिक ऐसिड दवा, इन्हेलर, लोजेन्जस, ग्रिसरीन, पेरासिटामोल सहित कम प्रभाव वाली औषधि प्रसाधनों के वितरण में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति एवं ड्रग लाइसेंस लेने पर छूट का प्रावधान है।
JEn रिश्वत मामला: सरकार ने बहुत किए रिश्वतखोरी रोकने के प्रयास, फिर भी वही ढाक के तीन पात
जानिए शेड्यूल-एच ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक अधिनियम 1945 के शेड्यूल-एच के तहत किसी भी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर (डॉक्टर) द्वारा
दिए गए परामर्श की दवा रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट ही दे सकता है। इसमें 600 प्रकार की विभिन्न दवाएं शामिल हैं। सभी प्रकार के एंटीबायोटिक, मधुमेह, रक्तचाप, हृदय सहित सभी दवाएं इंजेक्शन एवं मलहम शेड्यूल एच के अन्तर्गत आती हैं।
कोटा के शातिर ठग मोबाइल व 8 हजार रुपए के बदले में थमा गये कागजों की पोटली, जानिए पूरा मामला
सहायक औषधि नियंत्रक देवेन्द्र गर्ग का कहना है कि ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 में यह प्रावधान है कि जहां फार्मासिस्ट नहीं हैं, वहां कम्पाउंडर या टे्रंड स्टाफ लगा सकते हैं। वैसे दवा वितरण का कार्य फार्मासिस्ट का ही होता है।