घरों के रास्ते बंद छावनी स्थित नगर निगम कॉलोनी क्षेत्र में एक सप्ताह पहले सड़क की खुदाई की गई थी। पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया। मलबा रास्तों में ही पड़ा है, इस कारण लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी होती है। कई घरों के तो रास्ते ही बंद हो गए। इस कारण गाडि़यों को बाहर खड़ा करना पड़ता है। नगर निगम कॉलोनी निवासी राघव भार्गव ने बताया कि 11 दिन पहले पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी गई थी, लेकिन अभी तक दुरुस्त नहीं की गई। निगम और न्यास के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
आए और खोद कर चले गए नयापुरा खाई रोड पर नए नाली व फुटपाथ के लिए ठेकेदार ने पुरानी नाली और फुटपॉथ के फर्श को तो खुदवा दिया, लेकिन दूसरे दिन से ही ठेकेदार व उसके कर्मचारी गायब हैं। सड़क पर जमा मलबे व फुटपाथ के उखड़े फर्श के चलते लोगों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैदल तो जैसे-तैसे निकल जाते हैं, लेकिन दुपहिया वाहन निकालने में गिरने व चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। यहां करीब 20 फीट चौड़ा फुटपाथ है, लेकिन कुछ लोगों ने इस फुटपॉथ पर निर्माण कर इसे पहले ही खत्म कर दिया है। उप महापौर सुनीता व्यास ने कहा कि छावनी में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यह पूरा होते ही सड़क को दुरुस्त करवा दिया जाएगा। काम चलने से परेशानी लाजिमी है।