एेसा होगा हमारा सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक ब्लॉक के प्रभारी अधिकारी डॉ. जैन ने बताया कि ब्लॉक 6 मंजिला होगा, निर्माण पर 150 करोड़ खर्च होंगे, इसमें 90 करोड़ निर्माण एवं 60 करोड़ रुपए उपकरण पर व्यय किए जाएंगे। पांच लिफ्ट लगाई जाएंगी। भवन 263 बेड की क्षमता का होगा, इसमें कार्डियक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएंटोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी एवं न्यूरो सर्जरी की परम विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। ब्लॉक में 60 बेड आईसीयू, 6 मॉडयूलर ऑपरेशन थियेटर्स, डायलिसिस, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, डायग्नोस्टिक यूनिट, प्रशासनिक ब्लॉक, कैथ लैब आदि की सुविधाएं भी मिलेंगी। सम्पूर्ण ब्लॉक वातानुकूलित होगा।
पीपीपी मोड पर होगा प्राइवेट वार्ड का निर्माण सांसद ने कोटेज वार्ड बनाने के लिए भी कहा। इस पर प्राचार्य ने बताया कि गाइड लाइन आ गई है। पीपीपी मोड पर जल्द ही प्राइवेट वार्ड का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर शहर भाजपा के जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, स्थानीय पार्षद धु्रव राठौर, मंडल अध्यक्ष बालचंद शर्मा, मुकेश नागर एवं निर्माण कम्पनी से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।