अब फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी सभी विषयों के प्रश्नपत्रों में पार्ट ए तथा पार्ट बी का प्रावधान नहीं होगा। प्रश्न पत्र में बोटनी तथा जूलोजी अब अलग-अलग विषय नहीं होंगे। बायोलॉजी के नाम से सिर्फ एक ही विषय होगा। अब तक दिया जा रहा है 20 मिनट का अतिरिक्त समय भी समाप्त कर दिया गया है। एक्सपर्ट के अनुसार, इस बदलाव के बाद 720 में से 720 का परफेक्ट स्कोर हासिल करना आसान नहीं होगा।
ऐसा है नया पैटर्न – फिजिक्स तथा केमिस्ट्री दोनों ही विषयों में 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे। – बायोलॉजी विषय में प्रश्नों की कुल संख्या 90 होगी। – संपूर्ण प्रश्न पत्र में कुल 180 सवाल होंगे।
– हल करने के लिए भी 180 मिनट का समय दिया जाएगा। – प्रत्येक प्रश्न हल करना अनिवार्य होगा। इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में आएगी पहचान पत्रों की सूची नीट यूजी-2025 के ऑनलाइन आवेदन के लिए अब अपार आईडी अनिवार्य नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी प्रसारित की है। नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया विद्यार्थी के पास उपलब्ध सामान्य पहचान पत्रों के तहत की जा सकेगी। इन पहचान पत्रों की सूची शीघ्र ही इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दी जाएगी।
जल्द शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन आम तौर पर नीट यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फरवरी के प्रथम या द्वितीय सप्ताह से प्रारंभ हो जाती है तथा परीक्षा का आयोजन मई के प्रथम रविवार को किया जाता है। पिछले वर्ष ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी को प्रारंभ की गई थी। करीब 25 लाख विद्यार्थियों काे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है।
स्टूडेंट्स को बदलनी होगी टाइम स्ट्रेटेजी विद्यार्थी पिछले काफी समय से प्रश्नपत्र को 200 मिनट में हल करने की मानसिकता के साथ तैयारी कर रहे थे। विद्यार्थियों को अब 180 मिनट की टाइम स्ट्रेटेजी के साथ तैयारी करनी होगी। विकल्पों की व्यवस्था समाप्त किए जाने के निर्णय के बाद परफेक्ट स्कोर 720/720 अर्जित करना मुश्किल होगा। वर्ष 2024 में रेकॉर्ड विद्यार्थियों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए थे।
– देव शर्मा, एजुकेशन एक्सपर्ट, कोटा।