scriptStolen Bike Recovered: शातिर बदमाश से चोरी की 9 बाइक बरामद | Nayapura and Gunmanpura police seized stolen bikes in Kota | Patrika News
कोटा

Stolen Bike Recovered: शातिर बदमाश से चोरी की 9 बाइक बरामद

Stolen Bike Recovered: कोटा में नयापुरा थाना पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी से अब तक 16 बाइक बरामद की हैं।

कोटाFeb 05, 2022 / 09:18 pm

Haboo Lal Sharma

पुलिस ने दो आरोपियों से अब तक 16 बाइक बरामद की

शातिर बदमाश से चोरी की 9 बाइक बरामद

Stolen Bike Recovered: कोटा. नयापुरा थाना पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी से अब तक 16 बाइक बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें
ACB Trap Action: आबकारी निरीक्षक 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

थानाधिकारी जगेन्द्र सिंह ने बताया कि 1 फरवरी को पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के बड़ौदा थाना क्षेत्र के कलोनी गांव सत्नारायण उर्फ सत्तू गुर्जर (25) को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं व विशाल की ओर से बाइक चुराना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी की 3 बाइक बरामद की गई। दूसरा आरोपी कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के मुर्गेना गांव निवासी विशाल मीणा से पूछताछ के बाद चोरी की 4 बाइक बरामद की थी। आरोपियों को 2 फरवरी को न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायाालय ने आरोपी सत्यनारायण उर्फ सत्तू को जमानत पर छोड़ा था तथा आरोपी विशाल मीणा को 3 दिन के रिमांड पर सौंपा था।
यह भी पढ़ें
Video: युवक की संदिग्ध मौत, मौत से पहले बनाया वीडियो

पुलिस ने आरोपी विशाल मीणा को रिमांड पर लेने के बाद गहनता से पूछताछ की तो आरोपी में कोटा शहर में विभिन्न स्थानों से 9 बाइक चुराना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके गांव मुर्गेना से 9 चोरी की बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अब तक चोरी की कुल 16 बाइकें बरामद की हैं। आरोपी विशाल मीणा के खिलाफ दो मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं।
यह भी पढ़ें
Action of Kota Rural ACB: सहायक अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार

गुमानपुरा थाना पुलिस ने चोरी की बाइक सहित आरोपी पकड़ा
थानाधिकारी लखनलाल मीणा ने बताया कि शनिवार को रामचन्द्रपुरा पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान बिना नम्बर की बाइक को रोककर चालक से कागजात मांगे तो उसने कागजात नहीं होना बताया। बाइक की चैसिस नम्बर से बाइक की चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज पाई गई। इस पर बाइक को जब्त कर आरोपी बालाकुण्ड निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र कलाल (32) को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Kota / Stolen Bike Recovered: शातिर बदमाश से चोरी की 9 बाइक बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो