जानकारी के अनुसार निमाना निवासी रामचरण गोस्वामी की धर्म पत्नी संयोगिता बाई का लम्बी बीमारी के चलते गुरुवार शाम निधन हो गया। शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए सैकड़ों लोग छतरियां बावड़ी स्थित मुक्तिधाम पहुंचे। वृद्धा के अन्तिम संस्कार के लिए समाधि के लिए खुदाई चल रही थी। इसी दौरान पास के पेड़ से मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
लोग इधर-उधर भागने लगे तो कुछ लोगों ने चार पहिया वाहनों में घुस कर बचाव किया। कुछ लोग और बच्चों ने तो भागकर बचाव कर लिया। लेकिन वृद्ध पुरुष भाग नहीं सके और मधुमक्खियों के हमले की चपेट में आ गए। मधुमक्खियों के डंक से कई घायल हो गए।
लोगों की सूचना पर मौके पर सीएचसी रामगंजमंडी व पीएचसी सातलखेड़ी से चिकित्सकीय दल मौके पर पहुंचा तथा लोगों का उपचार किया। वहीं कुछ गम्भीर घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी रामगंजमंडी पहुंचाया। करीब ढाई घण्टे बाद मधुमक्खियां शांत हुई। उसके बाद हेलमेट पहन कर वृद्धा का अंतिम संस्कार किया गया।