इस शहर में भूल कर भी नहीं करना ऊंची आवाज, नहीं तो चल जाएंगे चाकू
डे-केयर वार्ड खुलवाया तत्कालीन सांसद भुवनेश चतुर्वेदी से आग्रह करने पर उन्होंने सांसद कोष से 5.70 लाख की राशि देकर जेके लोन हॉस्पिटल में थैलेसीमिक डे-केयर वार्ड बनवाया। नवीन आज भी अपने घर से किसी गरीब या जरूरतमंद रोगी को पोर्टेबल बेड तथा अन्य उपकरण नि:शुल्क देते हैं। ठीक होने पर वापस किसी अन्य को दे देते हैं।देश का पहला स्टूडेंट फ्रैंडली रेलवे स्टेशन बनेगा कोटा जंक्शन, कोचिंग्स के लाखों छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं
मुस्कान सबसे बड़ा सम्मान नवीन सुकून के साथ कहते हैं कि नींव में हुई इस कार्य साधना से संतोष मिलता है। आज एमबीएस अस्पताल ब्लड बैंक से 300 से अधिक थैलेसीमिक बच्चों को माह में 2 बार रक्त मिल रहा है। इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ही उनका सबसे बड़ा सम्मान है।