scriptकोटा: तिरंगे पर चांद सितारे लगाने को लेकर विवाद, हिन्दू संगठन अनंतपुरा थाने पहुंचकर की कार्रवाई की मांग | National flag tricolor tampered with in Kota, police took cognizance | Patrika News
कोटा

कोटा: तिरंगे पर चांद सितारे लगाने को लेकर विवाद, हिन्दू संगठन अनंतपुरा थाने पहुंचकर की कार्रवाई की मांग

Kota News: कोटा में तिरंगे के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस में मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर की है। मामला कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र का है।

कोटाSep 17, 2024 / 07:07 am

Suman Saurabh

National flag tricolor tampered with in Kota, police took cognizance
कोटा। शनिवार को शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में जुलूस पर पथराव की घटना के बाद दो समुदाय के बीच बढ़ा तनाव अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। अब राजस्थान के कोटा से एक खबर आई है, जहां तिरंगे के साथ छेड़छाड़ की गई, तिरंगे पर चांद सितारे लगाया गया। इसके बाद इसे जुलूस में शामिल किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद वायरल हो गया।
पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है और मामले में शामिल एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। तिरंगे पर चांद सितारे लगाने की जानकारी होने पर हिन्दू संगठन अनंतपुरा थाने पर पहुंचे। कार्रवाई की मांग के लिए धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना पर स्थानीय विधायक संदीप शर्मा भी ​थाने पहुंचे। आला अ​धिकारी और विधायक से बीच मामले को लेकर बातचीत हुई है।

पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज को किया बरामद

घटना आज (16 सितंबर) यानी ईद मिलाद उन नबी के जुलूस के दौरान अनन्पुरा थाना के अंतर्गत घटी है। यहां राष्ट्रीय ध्वज के साथ आपत्तिजनक चिन्ह बनाकर लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। राष्ट्रीय ध्वज को बरामद किया तथा फहराने वाले बच्चों की पहचान कर एक नाबालिग बच्चे को पूछताछ हेतु थाने लाया गया। जिससे पूछताछ की गई है।

राजस्थान में यहां साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति

बता दें, पिछले दिनों शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में जुलूस पर पथराव की घटना के बाद यहां साम्प्रदायिक तनाव का माहौल बना हुआ है। जहाजपुर कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। प्रशासन ने फैसला लिया है कि आगामी आदेशों तक किसी भी तरह का कोई जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा। इस कारण सोमवार को ईद मिलाद उन नबी के जुलूस पर भी प्रतिबंध रहा। जहाजपुरा कस्बे में पीतांबर राय महाराज के जुलूस पर शनिवार को पथराव किया गया। इस कारण पुलिस ने जुलूस को रोक दिया। इस कारण लोगों में रोष है।

Hindi News / Kota / कोटा: तिरंगे पर चांद सितारे लगाने को लेकर विवाद, हिन्दू संगठन अनंतपुरा थाने पहुंचकर की कार्रवाई की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो