scriptकोटा के 2 इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने कर दिया कमाल, गंभीर रोगियों के लिए बनाया ‘लाइफ स्ट्रीम टेलीमेट्री’ डिवाइस | Naman And Abhay Engineering Students Of Kota Wonder Life Stream Telemetry Device | Patrika News
कोटा

कोटा के 2 इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने कर दिया कमाल, गंभीर रोगियों के लिए बनाया ‘लाइफ स्ट्रीम टेलीमेट्री’ डिवाइस

Rajasthan News: डिवाइस एम्बुलेंस और अस्पताल के बीच संपर्क बनाए रखता है। इससे चोट या बीमारी की गंभीरता को देखते हुए मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले ही जरूरी तैयारी भी की जा सकेगी।

कोटाOct 24, 2024 / 10:37 pm

Akshita Deora

Life Stream Telemetry Device: कोटा के दो इंजीनियरिंग छात्रों नमन शर्मा और अभय मालव ने ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जिससे एंबुलेंस में ही गंभीर रोगियों को ऑनलाइन इलाज मिल जाएगा। ‘लाइफ स्ट्रीम टेलीमेट्री’ डिवाइस एंबुलेंस और अस्पताल के बीच रियल टाइम डेटा ट्रांसफर करता है, जिससे एम्बुलेंस में मौजूद नर्सिंग स्टाफ डॉक्टर के ऑनलाइन परामर्श पर मरीज की जान बचा सकता है।
डिवाइस एम्बुलेंस और अस्पताल के बीच संपर्क बनाए रखता है। इससे चोट या बीमारी की गंभीरता को देखते हुए मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले ही जरूरी तैयारी भी की जा सकेगी। इससे समय बचेगा और रोगी की जान भी। डिवाइस के लगभग सभी परीक्षण हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद फिलहाल डिवाइस राजस्थान की एंबुलेंस में इस्तेमाल किया जा सकेगा। प्रयोग सफल रहा तो अन्य राज्यों में इसके इस्तेमाल की राह खुलेगी।
यह भी पढ़ें

स्टूडेंट घर बैठे कर सकेंगे परीक्षा की तैयारी, बोर्ड ऑफ स्टडीज देगा Free Online Classes

जल्द शुरू होगा व्यावसायिक उत्पादन


नमन ने बताया कि कई मामलों में एम्बुलेंस और डॉक्टर के बीच संपर्क नहीं होने से गंभीर रोगियों की जान चली जाती है। ऐसे में विचार आया कि यदि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और एंबुलेंस के बीच रियल टाइम डेटा ट्रांसफर हो जाए तो एंबुलेंस में ही इलाज कर रोगियों की जान बचाई जा सकती है। उसने लाइफस्ट्रीम टेलीमेट्री डिवाइस पर काम शुरू किया। प्रोडक्ट का जल्द ही व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा।

लाइफ स्ट्रीम टेलीमेट्री डिवाइस


लाइफ स्ट्रीम टेलीमेट्री डिवाइस को एंबुलेंस में लगाया जाएगा। जब मरीज एंबुलेंस में होता है तो हर सेकंड कीमती होता है। डिवाइस मरीज की हृदय गति, रक्तचाप, ऑक्सीजन स्तर जैसी जानकारी सीधे अस्पताल को भेजेगा। डिवाइस इंश्योरेंस कंपनी को भी तुरंत सूचना देगा, जिससे इंश्योरेंस की प्रक्रिया भी सरल और शीघ्र होगी।

Hindi News / Kota / कोटा के 2 इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने कर दिया कमाल, गंभीर रोगियों के लिए बनाया ‘लाइफ स्ट्रीम टेलीमेट्री’ डिवाइस

ट्रेंडिंग वीडियो