scriptनहीं थम रहा तलवार सी तेज धार वाले मांझे का कारोबार, कोई बरतन में छुपा रहा तो कोई कहीं और | Municipal Corporation Kota Confiscated Chinese Manjha | Patrika News
कोटा

नहीं थम रहा तलवार सी तेज धार वाले मांझे का कारोबार, कोई बरतन में छुपा रहा तो कोई कहीं और

कोटा. नगर निगम टीम ने गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर चायनीज मांझे की 75 चकरियां जब्त की।

कोटाJan 05, 2018 / 01:01 pm

abhishek jain

नगर निगम टीम
कोटा .

चायनीज मांझा सिर्फ मांझा हीं नहीं जानलेवा हथियार भी है जिसमें तलवार सी तेज धार होती है जो अगर गर्दन को छू ले तो उसे काट भी सकता है। हर साल कई लोग इससे घायल हो जाते हैं। प्रशासन द्वारा बैन किए जाने के बावजूद शहर में यह धडल्ले से बेचा जा रहा है। नगर निगम द्वारा चाइनीज मांझे पर कार्रवाई का क्रम निरंतर जारी है। फिर भी दुकानदार बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

कोटावासी भूखंड में साझेदार बनने से पहले पढ़ ले ये खबर, साझेदारी के नाम पर हो रही लाखों की धोखाधड़ी



नगर निगम टीम ने गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर चायनीज मांझे की 75 चकरियां जब्त की। टीम प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि निगम उपायुक्त राजेश डागा के निर्देश पर बोरखेड़ा व बजरंग क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक पतंग विक्रेताओं के यहां जांच की गई। इनमें से कुछ विक्रेताओं के यहां चायनीज मांझा मिला। टीम ने दोनों क्षेत्रों से 75 चकरी जब्त की। इस दौरान कुछ पतंग विक्रेताओं ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन दस्ते में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पीछे धकेलकर कार्रवाई जारी रखी।
यह भी पढ़ें

बच्चों के हाथों में थमा दिए ये कैसे हथियार, तलवार से भी तेज है इसकी धार, चले तो कट जाती है गर्दन



नहीं बेचने के लिए समझाया
टीम ने विक्रेताओं को चायनीज मांझा नहीं बेचने के लिए समझाया। उन्हें बताया कि यह कितना घातक है। इसकी चपेट में आकर कई लोग घायल हो चुके हैं।

Chinese Manjha
दुकानदार ने बर्तन में छुपाकर रखा था चाइनीज मांझा
निगम की टीम ने बुधवार को केशवपुरा में कंचन बर्तन वाले के यहां छापा मारकर 41 चाइनीज मांझे की चकरियों को जप्त किया है। अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि मांझे को बर्तन में छुपाकर रख रखा था। काफी मशक्कत के बाद चाइनीज मांझे को तलाश कर जप्त किया गया। उन्होंने कहा कि तलवंडी, महावीर नगर व संतोषी नगर में भी कार्रवाई की गई और चाइनीज मांझा पकड़ा गया। व्यास ने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Hindi News / Kota / नहीं थम रहा तलवार सी तेज धार वाले मांझे का कारोबार, कोई बरतन में छुपा रहा तो कोई कहीं और

ट्रेंडिंग वीडियो