Read More: #sehatsudharosarkar: डेंगू ने फिर ली दो महिलाओं की जान, सेंट्रल लैब में नमूनों की जांच के लिए नहीं बचा पानी गर्म दूध गिरने से झुलसी एक प्रसूता की जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद मौत हो गई। दो दिन पहले ही प्रसूता ने जेके लोन अस्पताल में सामान्य
प्रसव के दौरान जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन पेट दर्द की शिकायत लगातार रहने पर उसे एमबीएस के बर्न वार्ड में भर्ती कराया था। जहां उसने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर्स पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया।
बूंदी जिले के करवर थाना के मालेडा गांव निवासी गुड्डी बाई को 23 सितम्बर को गर्म दूध से झुलसने पर एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया था। एक दिन बाद उसे जेके लोन अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जहां उसने दो बच्चों को जन्म दिया। सामान्य प्रसव के बाद प्रसूता को डिस्चार्ज किया गया, लेकिन जले हिस्से में तकलीफ व पेट दर्द की शिकायत होने पर उसे वापस बुधवार को एमबीएस के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रसूता के देवर सुरेश ने बताया कि उसकी भाभी 25 प्रतिशत झुलसी थी, लेकिन चिकित्सक ने समय पर इलाज नहीं किया। उधर, रेजीडेंट्स पंकज झा से बात की तो उसने उच्चाधिकारियों से बात करने की बात कही। अधीक्षक डॉ. पीके तिवारी ने कहा कि मामले की जानकारी लेंगे।