scriptOMG : कोटा में मां-बेटी की गला काट नृशंस हत्या, सरियों से फोड़ा सिर, खून से सनी दीवारें | mother-Daughter Murder in kota, double murder in kota | Patrika News
कोटा

OMG : कोटा में मां-बेटी की गला काट नृशंस हत्या, सरियों से फोड़ा सिर, खून से सनी दीवारें

कोटा के भीमगंजमंडी इलाके में गुरुवार रात हमलावरों ने घर में घुसकर मां-बेटी पर सरियों से हमला कर निर्मम हत्या कर दी।

कोटाFeb 01, 2019 / 01:18 am

​Zuber Khan

mother-Daughter Murder

OMG : कोटा में मां-बेटी की गला काट नृशंस हत्या, सरियों से फोड़ा सिर, खून से सनी दीवारें

कोटा. भीमगंजमंडी इलाके में जैन मंदिर के ठीक सामने गुरुवार देर शाम को ज्वैलर्स के घर में लूट के इरादे से घुसे हमलावरों ने मां-बेटी की नृशंस हत्या कर दी गई। थाने से एक किमी से भी कम दूरी पर पॉश इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड से शहर में सनसनी फैल गई। हत्यारे ने मां-बेटी का गला रेतने के बाद उन पर सरिए से ताबड़तोड़ वार किए। प्रथम दृष्टया लूट के इरादे से वारदात करना सामने आया है। घर से नकदी व जेवरात गायब होने की भी पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार हत्यारों की संख्या कम से कम दो मानी जा रही है। उन्होंने लोहे के सरिए अथवा किसी भारी चीज से सिर में वार कर हत्या की।
OMG: आधी रात घर में घुसे हमलावरों ने युवक को किया बेहोश, हाथ-पैर बांध धड़ाधड़ मारी ब्लेडें

हत्यारों ने विनीता विजय उर्फ गायत्री विजयवर्गीय (45) और उसकी पुत्री पलक विजयवर्गीय(19) की हत्या करने से पहले सीसीटीवी का तार काट दिया तथा वारदात के बाद डीवीआर ले गए। जिस समय घटनाक्रम हुआ, तब विनीता के पति राजेन्द्र विजय अपनी ज्वैलरी के दुकान पर थे और ससुर चांदमल विजय राम मंदिर गए हुए थे। जब वे मंदिर से लौटे तो घर की हालत देख कर चकरा गए। घर में गायत्री और पलक के शव पड़े हुए थे। उनके आसपास खून बह रहा था। उन्होंने तत्काल बेटे राजेन्द्र को फोन करके इसकी सूचना दी और फिर थाने में फोन किया। हत्या के समय मां-बेटी घर ही थे।
यह भी पढ़ें

कोटा में पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले चाकू-तलवारें और गंडासे



दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक बिपिन कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, एडीएम पंकज ओझा समेत आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने मौके से सेम्पल लिए। इसके अलावा डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया। वहीं मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। विजयवर्गीय समाज के पदाधिकारियों ने जल्द हत्यारों को पकडऩे मांग की है।
OMG: कोटा में जमीन के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चाकू, तलवारे और गंडासों से किया जानलेवा हमला, 7 जने गंभीर घायल

कई दिन से फिराक में थे

पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रैकी की, जिस समय यह हत्याकांड हुआ तब घर पर मां-बेटी ही थी। राजेन्द्र के पिता चांदमल विजय मंदिर गए हुए थे। वे रोज इसी समय मंदिर जाते हैं और विनीता के पति दुकान पर रहते हैं। ऐसे में अपराधियों को पहले ही पता था कि घर पर मां-बेटी के अलावा और कोई नहीं है।
OMG: दो दोस्तों को रात के अंधेरे में हाइवे पर मिली ऐसी दर्दनाक मौत कि देखने वालों की कांप उठी रूह

प्रथम दृष्टया लूट का मामला प्रतीत हो रहा है, घर से सामान भी गायब है। कितना गायब है, ये अभी पीडि़त बता नहीं पा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करेगी। जल्द मामले का खुलासा करेंगे।
-दीपक भार्गव, पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर

Hindi News / Kota / OMG : कोटा में मां-बेटी की गला काट नृशंस हत्या, सरियों से फोड़ा सिर, खून से सनी दीवारें

ट्रेंडिंग वीडियो