जब यह स्वीकार किया गया है कि तकनीकी स्वीकृति में विलम्ब हुआ तो नोटिस देकर इतिश्री नहीं कर सकते। दोषी अधिकारी और अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज डेंटल चेयर की अनुशंसा की थी, सालभर में भी नहीं आई। सदन में विधायक शर्मा ने कहा, कई समाज सरकार से आवंटित जमीन पर छात्रावास का निर्माण करवाना चाहते हैं, लेकिन इनके लिए विधायक कोष से राशि स्वीकृत करने पर रोक है। उन्होंने मंत्री से धार्मिक स्थानों के विकास के लिए भी विधायक कोष से राशि स्वीकृत करने की अनुमति जारी करने का अनुरोध किया।
उजागर की निगम की लापरवाही शर्मा ने निगम की लापरवाही का उदाहरण देते हुए कहा कि महावीर नगर विस्तार योजना के सेक्टर 6 में वाचनालय निर्माण और वक्फ नगर स्कूल की चारदीवारी के निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी हुए 1 वर्ष का समय हो गया, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं किया है। दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए। पंचायततीराज मंत्री ने कहा, 209 कार्यों में से निगम ने 176 की तकनीकी स्वीकृति देरी से जारी की। देरी करने वाले कर्मियों को बचाया नहीं जाएगा। मंत्री ने कहा, कोटा निगम में 112 कार्य 45 दिन अटके रहे, 45 कार्य तीन माह और 30 कार्य छह माह तक अटके रहे।
विधायक शर्मा ने शून्यकाल में याचिका का उपस्थापन कर सदन में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जोड़ प्रत्यारोपण केन्द्र स्थापित करने और मॉडूलर ऑपरेशन थियेटर की स्थापना करने की मंाग की। उन्होंने कहा कि न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोटा संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। इसलिए दोनों सुविधाओं की बहुत आवश्यकता है।