scriptसंदीप शर्मा – कोटा में विधायक कोष के स्वीकृत कार्यों में हुई घोर लापरवाही | Mla Sandeep Sharma raised issue in assembly | Patrika News
कोटा

संदीप शर्मा – कोटा में विधायक कोष के स्वीकृत कार्यों में हुई घोर लापरवाही

कोटा नगर निगम ने अनुशंसा किए गए अधिकांश कार्यों में तकनीकी स्वीकृति देने में विलम्ब किया है।

कोटाFeb 20, 2018 / 04:00 pm

shailendra tiwari

Mla Sandeep Sharma raised issue in assembly
कोटा .

शहर में स्थानीय विधायक क्षेत्रीय योजना के तहत विधायकों की अनुशंसा के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने और विलम्ब होने का मुद्दा सोमवार को विधानसभा में उठा। विधायक संदीप शर्मा ने यह सवाल उठाया। इसके जवाब में पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा, यह बात सही है कि कोटा नगर निगम ने अनुशंसा किए गए अधिकांश कार्यों में तकनीकी स्वीकृति देने में विलम्ब किया है। कुछ कार्यों में संवदेकों की रुचि नहीं होने से बार-बार टेण्डर प्रक्रिया करने से विलम्ब हुआ है।
यह भी पढ़ें
Walk O Run 2018: हार्टवाइज ने किया स्पोट्र्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड का ऐलान, ऐसे करें आवेदन

सदन में यह बताया गया कि पिछले चार वर्षों में अनुशंसा किए गए 42 कार्य कोटा दक्षिण विधानसभा में अभी भी लम्बित हैं। इस देरी के लिए उत्तरदायित्व तय करके कार्रवाई की जा रही है। विधायक शर्मा ने कहा, कोटा में विधायक कोष के स्वीकृत कार्यों में घोर लापरवाही हुई है और अनावश्यक देरी हुई है। कार्यों की गुणवत्ता भी खराब है। उदासीनता के चलते स्वीकृत राशि के आधे कार्य भी नहीं हुए। ये कार्य जनता ने हमें बताए हैं।
यह भी पढ़ें
बाजारों में दिखने लगे होली के रंग, बच्चों के पसंदीदा कार्टूनों की पिचकारियों की दिखी भरमार…देखिए तस्वीरें


जब यह स्वीकार किया गया है कि तकनीकी स्वीकृति में विलम्ब हुआ तो नोटिस देकर इतिश्री नहीं कर सकते। दोषी अधिकारी और अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज डेंटल चेयर की अनुशंसा की थी, सालभर में भी नहीं आई। सदन में विधायक शर्मा ने कहा, कई समाज सरकार से आवंटित जमीन पर छात्रावास का निर्माण करवाना चाहते हैं, लेकिन इनके लिए विधायक कोष से राशि स्वीकृत करने पर रोक है। उन्होंने मंत्री से धार्मिक स्थानों के विकास के लिए भी विधायक कोष से राशि स्वीकृत करने की अनुमति जारी करने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें
सरकार ने वापस लिया काला कानून तो हाड़ौती ने मनाया जश्न, कोटा में नजर आया दीपावली सा माहौल


उजागर की निगम की लापरवाही

शर्मा ने निगम की लापरवाही का उदाहरण देते हुए कहा कि महावीर नगर विस्तार योजना के सेक्टर 6 में वाचनालय निर्माण और वक्फ नगर स्कूल की चारदीवारी के निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी हुए 1 वर्ष का समय हो गया, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं किया है। दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए। पंचायततीराज मंत्री ने कहा, 209 कार्यों में से निगम ने 176 की तकनीकी स्वीकृति देरी से जारी की। देरी करने वाले कर्मियों को बचाया नहीं जाएगा। मंत्री ने कहा, कोटा निगम में 112 कार्य 45 दिन अटके रहे, 45 कार्य तीन माह और 30 कार्य छह माह तक अटके रहे।
यह भी पढ़ें
रेलवे में होगा बड़ा बदलाव, जल्द बंद हो जाएंगी टिकट बुकिंग विंडो

जोड़ प्रत्यारोपण केन्द्र की स्थापना हो
विधायक शर्मा ने शून्यकाल में याचिका का उपस्थापन कर सदन में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जोड़ प्रत्यारोपण केन्द्र स्थापित करने और मॉडूलर ऑपरेशन थियेटर की स्थापना करने की मंाग की। उन्होंने कहा कि न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोटा संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। इसलिए दोनों सुविधाओं की बहुत आवश्यकता है।

Hindi News / Kota / संदीप शर्मा – कोटा में विधायक कोष के स्वीकृत कार्यों में हुई घोर लापरवाही

ट्रेंडिंग वीडियो