भू-माफियाओं ने मंदिर की जमीन भी बेच डाली
कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने विधानसभा में उठाया मामला। कर्णेश्वर महादेव की जमीन भूमि पर हो गए अवैध निर्माण
भू-माफियाओं ने मंदिर की जमीन भी बेच डाली
कोटा। देवस्थान विभाग की अनदेखी के कारण कर्णेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर कॉलोनियां काटना शुरू कर दिया है। कुछ जगहों पर तो पक्की दुकानें खड़ी कर दी है। मंदिर की जमीन पर प्लाट काटकर बेचना शुरू कर दिया है। ऐसे अतिक्रमियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। अतिक्रमियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए गए हैं। कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा के सवाल पर सरकार ने लिखित में यह जवाब दिया है। विधायक शर्मा ने प्रश्न पूछा था कि जिला कोटा में देवस्थान विभाग के पास कितनी भूमि और कितनी सम्पत्ति कहां-कहां पर स्थित है?् क्या उक्त भूमि और सम्पत्तियों पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा और अवैध निर्माण करवा लिया है? क्या सरकार को कोटा शहर में कर्णेश्वर महादेव मंदिर की जमीन को अवैध तरीके से बेचे जाने और इस पर अवैध निर्माण करवाने की शिकायत प्राप्त हुई है? यदि हां तो उक्त शिकायत पर क्या कार्रवाई की है बताएं। सरकार ने जवाब में कहा कि कोटा जिले में देवस्थान विभाग द्वारा 24 मंदिर नियंत्रित है जिसमें कुल 44 सम्पतियां है।इन मंदिरों के अधीन 9.17 हैक्टर कृषि भूमि है। कर्णेश्वर महादेव की कृषि भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण एवं कब्जा कर लिया है। अतिक्रमियों के खिलाफ उद्योग नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। कैथून रोड पर मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया गया है। पूर्व में अतिक्रमणों के बाबत् जानकारी प्राप्त होने पर विभाग ने अतिक्रमण के विरूद्ध न्ियायालय उपखण्ड अधिकारी में वाद दायर किया गया । खसरा नम्बर 263 पर अतिक्रमियों द्वारा अवैध बेचान बाबत एएसआई उद्योग नगर थाना की लिखित शिकायत के बाद अतिक्रमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Hindi News / Kota / भू-माफियाओं ने मंदिर की जमीन भी बेच डाली