Read more : शीतलहर व ठण्ड के करना बढ़ाई छुट्टियां अब स्कूलों में 4 जनवरी तक अवकाश… सर्दी का बढ़ता सितम किसानों को कर रहा परेशान क्षेत्र में सर्दी का टॉर्चर मंगलवार को भी जारी रहा। दिनभर लोग गलन एवं सर्दी से ठिठुरते रहे। सुबह-शाम सर्दी ने लोगों की हालत खस्ता कर दी। गलन के चलते दिन में भी लोग गर्म कपड़ों से लदे अलाव की शरण में रहे। दिनभर सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान किया। इससे पूर्व मंगलवार को भी सुबह की कोहरे के बीच हुई। कोहरे के चलते लोगों की दिनचर्या भी देरी से शुरू हुई। दिन चढऩे के साथ ही कोहरा तो छंट गया लेकिन धूप भी सर्द हवाओं के आगे बेबस नजर आई। धूप में तेजी नहीं होने से लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिली। शाम को सूर्यास्त के बाद फिर गलन ने मुश्किलें बढ़ाई। बंद कमरों में भी लोग सर्दी से परेशान रहे। पशु-पक्षियों पर भी सर्दी का सितम भारी पड़ रहा है। शीत लहर से बचने के लिए पक्षी दिनभर पेड़ों की कोठरों में छिपे रहने को मजबूर रहे तो पशु भी गर्म स्थानों की तलाश में भटकते रहे। वहीं सर्दी का बढ़ता सितम किसानों को भी परेशान कर रहा है। उन्हें पाला पडऩे की चिंता सताने लगी है।