Video: बूंदी मानधाता छतरी मामला: प्रशासन ने बनाई पूजन की सहमती तो चारो तरफ छाया ख़ुशी का माहौल
गुरुवार को भंवरकुंज में एक शव पानी में होने की सूचना मिलने पर आरकेपुरम थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सूचना निगम की गोताखोर की टीम को दी। गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पोस्टपार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।77 करोड़ खर्च फिर भी चंबल का पानी जहरीला, मगरमच्छ तोड़ रहे दम, मछलियां कर रही मौत से संघर्ष
पानी के पास नहीं जा सकता मेरा लाल
बेटे की मौत पर मां का हाल बेहाल हो गया। उसके आंसू नहीं थम रहे थे। बार बार एक ही बात कह रही थी कि मेरा बेटा पानी से खूब डरता था, वह पानी के पास जा ही नहीं सकता। अन्य परिजन भी बिलख रहे थे।
जिंदगी पर दांव : हर दिन मौत से लड़ते हैं 15 गांव के लोग…जानिए कैसे
लापता छात्र के कमरे से मिली थी नशीली सामग्री
छात्र के कमरे से पुलिस को तलाशी में नशीली सामग्री मिली है। पुलिस ने बताया कि छात्र के कमरे की तलाशी में ट्यूब के पंक्चर बनाने में काम आने वाले लोशन की कई खाली ट्यूब मिली हैं। उसके नशा करने का आशंका जताई जा रही है। हालांकि परिजनों का कहना है कि बेटा गलत आदत में नहीं पड़ सकता।