रंगपुर आरओबी की सीसी रोड भी खराब स्थिति में हैं। इसके बाद वर्कशॉप के सामने से गुजरने वाली सडक़ की स्थिति भी अच्छी नहीं है। आगे चलकर गुरुद्वारा मोड से नॉर्थ एक्स टाउनिशप तक की सडक़ की स्थिति अच्छी नहीं है। यहां नगर विकास न्यास सडक़ बनाने के बजाय हर साल पेच वर्क कर देती है, जो कुछ समय में उखड़ जाते हैं, जबकि यहां सडक़ के नवीनीकरण की जरूरत है। रेलवे की ओर से वर्कशॉप रोड में भी सुधार नहीं किया जा रहा है। रेलवे सलाहकार समिति के प्रतिनिधि लव शर्मा ने कहा, नए स्टेशन तक जाने पूरी सडक़ का नवीनीकरण करने की जरूरत है।