दलित समाज ने भरी हुंकार, गुंजल को पार्टी से निष्काषित नहीं किया तो बस्तियों में घुसने नहीं देंगे भाजपा नेताओं को
इस दौरान अजय मेघवाल ने कहा कि विधायक गुंजल ने समाज की विधायक को जिस प्रकार से अपमानित किया है उससे दलित समाज में आक्रोश है। इसका परिणाम विधायक गुंजल को आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। आगामी विधानसभा चुनाव में मेघवाल समाज गुंजल का खुला विरोध करेगा। इस दौरान गिर्राज, अशोक, हेमराज, अविनाश, अनूप कुमार, नरेश, बिट्टू, राजपाल, पवन, चंद्रप्रकाश, लोकेश, संदीप, बृजेश मीणा, भगवती प्रसाद, रामस्वरूप, महावीर प्रसाद, प्रिंस, अरविंद, विष्णु, नरेश मेघवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
राजस्थान की राजनीति में भूचाल: गुंजल के खिलाफ सड़कों पर उतरा दलित समाज, कहा-हम बताएंगे कौन है दो कोड़ी का MLA
झुंझुनू जिलाध्यक्ष ने की दंडात्मक कार्रवाई की मांग मामले में झुन्झूनु के भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह , मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र भेज कर कोटा में दलित विधायक भरी सभा में अपमानित करने वाले कोटा उत्तर विधायक को पार्टी से निष्काषित करने व उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाने की मांग की।
राजावत का ‘राजा’ पर हमला: दुष्यंत बंद करो 2 लाख राजपूतों को छोड़ छोटी जातियों को ढोक लगाना
सुरेंद्र ने पत्र में बताया कि चंद्रकांता मृदुभाषी मिलनसार महिला होने के कारण ही रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बनकर विधानसभा में पहुंची है। जबकि विधायक प्रहलाद गुंजल हमेशा से ही विवादों में घिरे रहे हैं। विधायक गुंजल द्वारा की गई टिप्पणी से मेघवाल समाज की भावनाएं आहत हुई है। ऐसे विधायक पर पार्टी द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए।