गैस सिलेंडर हादसा:
कोटा भी देख चुका है ब्यावर जैसा मंजरसीएमएचओ कार्यालय से डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रामजीलाल मीणा, जिला एपीडेमियोलॉजिस्ट विनोद प्रभाकर, गोविंद नगर व डीसीएम पीएससी केन्द्रों से करीब एक दर्जन कर्मचारियों की टीमें रविवार सुबह 8 बजे ही प्रेमनगर पहुंच गई। टीमों ने घर-घर दस्तक दी। सौ घरों का सर्वे किया। लैब टेक्निशियनों ने चिहिन्त 11 रोगियों के रक्त के नमूने लिए। रक्त के नमूनों को जांच के लिए एमबीएस अस्पताल की सेन्ट्रल लैब में भेजा गया। टीम ने नलों के दो पानी के नमूने भी लिए। उनको मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।
सरकार द्वारा दागी अधिकारियों को बचाना लोकतंत्र का गला घोटना : बापना
समाजसेवियों व अन्य लोगों को किया जागरूक टीमों ने घर-घर सर्वे कर समाजसेवियों व अन्य आमजन को बीमारियों के बारे में जागरूक किया। उसके फैलने व बचाव की जानकारी दी। टीमें सेलून की दुकानों पर पहुंची और सुरक्षात्मक दृष्टि से एक बार ही ब्लेड का उपयोग करने की जानकारी दी। दो निजी हॉस्पिटलों में जाकर निडिल चेक की। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों को निडिल का प्रयोग एक ही बार करने की सलाह दी। टीमें शाम 4 बजे तक प्रेमनगर में रही।
Smart City: सफाई व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे हैं कचरा पॉइंट, बदबू से परेशान हुआ कोटा
पत्रिका ने उठाया था मामला राजस्थान पत्रिका ने 17 फरवरी के अंक में प्रेमनगर में एक दर्जन से अधिक हेपेटाइटिस-बी पॉजीटिव शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। उसके बाद चिकित्सा विभाग की टीमें पहुंची।