मंत्री ने मांगे 50 लाख, फोन पर कहा-मैं कोटा में हूं, जल्द करो इंतजाम
यूं तो बाजारों में कई तरह की डिजाइनों वाली पतंगों की भरमार है, पर लोगों में मोदी-योगी और टागइर का रंग चढ़ा हुआ है। मोदी वाली पतंगों में बुलेट ट्रेन वाली पतंग को विशेष रूप से मांगा जा रहा है। पतंग विक्रेताओं की माने तो इस बार फिल्मी सितारों की अपेक्षा राजनेतिक दिग्गजों की पतंगों की ज्यादा मांग है।
मंत्री बोलीं- ये उपाए अपनाएं तो कोचिंग सिटी से सुसाइड सिटी नहीं बनेगा कोटा
पाटनपोल मकबरा क्षेत्र के फारुख हुसैन शेख बताते हैं कि मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री के चित्र वाली पतंगोंं को भी खासा पसंद किया जा रहा है। भले ही मोदी और योगी दोनों एक ही पार्टी के हैं, लेकिन मकर संक्रांति पर आसमान में पीएम और यूपी सीएम के बीच घमासान हो सकता है और योगी, मोदी को झटका दे सकते हैं।
टाइगर देगा बाहुबली को टक्कर छावनी के विक्रेता रविकांत प्रजापति बताते हैं, बाहुबली, टाइगर जिंदा है सरीखी फिल्मों के चित्रवाली, शाहरुख, सलमान, अनुष्का, एश्वर्या के चित्रों के अलावा विराट कोहली , धोनी समेत अन्य खेल सितारों की पतंगें भी बाजार में हैं, जिन्हें पसंद किया जा रहा है।
उच्च न्यायलय का आया फरमान आज से चुकानी होगी इनको 18% GST
बच्चों को कार्टून रास आए
इधर, बच्चों में कार्टून बैस्ड पतंगों की विशेष डिमांड हैं। इसके चलते छोटा भीम, मोटू पतलू, हथोड़ा, डोरीमोन व अन्य प्रचलित कार्टूनों के पात्र वाली पतंगें बच्चों को लुभा रही है।
खुलासा: कोटा में नोट छाप रहे हॉस्टल संचालक, बच्चों की खैरियत पूछना तो दूर उनकी शक्ल तक नहीं देखते
संदेशात्मक वैराइटी भी
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत, आई लव इंडिया, हैप्पी न्यू ईयर व अन्य कई संदेशों वाली 1 रुपए से 70 रुपए तक की पतंगों की बाजारों में भरमार है।