OMG! इन्हें क्रिकेट खेलते देख चौंक जाएंगे आप…कोटा में बनी पहली दिव्यांग क्रिकेट टीम
श्रोताओं से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में अलीना ने फाइनल की पहली प्रस्तुति दी। ‘नैनों में बदरा छाए, बिजली सी चमके हाय, ऐसे में सजन मोहे गरवा लगा लें’ इस प्रस्तुति में अलीना के सुर, लय और लरज सुनकर संचालक और निर्णायक वाह वाह कर उठे। फाइनल के निर्णायक ख्यात संगीतकार आनंदजी, पार्श्वगायिका हेमा सरदेसाई और संजीव सचदेवा रहे, जिन्होंने अलीना को प्रथम सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। अंकों के मामूली अंतर के बीच सभी ने कोटा की इस युवा आवाज की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अलीना ख्यात गजल गायक रजब अली भारती की बेटी हैं।अणुव्रत नैतिक गीत गायन में जमाई धाक
अलीना पिछले दिनों कोलकाता में हुए राष्ट्रीय स्तर पर हुई अणुव्रत नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता के फाइनल में तृतीय विजेता रही। इससे पहले कोटा गॉट्स टैलेंट में भी अलीना सैकंड रनरअप रहीं थी। अलीना ने बताया कि पिता के निर्देशन में रोजाना दो घंटे रियाज करती हूं और क्लासिकल गायन पसंद है। अलीना यानी ऊचाइयों को छूना। अपने नाम के अनुरूप अलीना अब सुरों के आसमां की नई ऊंचाइयां छूना चाहती है।