scriptराज्य स्तरीय विद्यालय तैराकी प्रतिस्पर्धा में कोटा ने 5 मेडल जीते | Kota wins 5 medals in State level school swimming competition | Patrika News
कोटा

राज्य स्तरीय विद्यालय तैराकी प्रतिस्पर्धा में कोटा ने 5 मेडल जीते

कोटा . 64वीं राज्य स्तरीय विद्यालय तैराकी प्रतिस्पर्धा के चौथे दिन मेजबान कोटा के संभोध ने 100 मीटर शुभम खारोल ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक देवेंन डेरिक डिसिल्वा ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक मोहित 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक मीतांशी ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक प्रतिस्पर्धाओ में 5 मेडल जीतकर कुल पदकों की संख्या 13 कर ली!

कोटाSep 16, 2019 / 07:51 pm

Deepak Sharma

Kota wins 5 medals in State level school swimming competition

Kota wins 5 medals in State level school swimming competition

कोटा . 64वीं राज्य स्तरीय विद्यालय तैराकी प्रतिस्पर्धा के चौथे दिन मेजबान कोटा के संभोध ने 100 मीटर शुभम खारोल ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक देवेंन डेरिक डिसिल्वा ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक मोहित 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक मीतांशी ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक प्रतिस्पर्धाओ में 5 मेडल जीतकर कुल पदकों की संख्या 13 कर ली!
स्थानीय निर्णायक गुलाम जिलानी ने बताया कि सोमवार को कुल 16 प्रतिस्पर्धा दो सत्रों में आयोजित की गई जिसमें 17 वर्ष 19 वर्ष की छात्र छात्रा वर्ग की स्पर्धा हुई खेल प्रकोष्ठ प्रभारी सुमन शर्मा ने बताया कि अंतिम परिणाम इस प्रकार 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले प्रतिस्पर्धा में अनवर हुसैन भीलवाड़ा प्रथम स्थान आदित्य सत्तावन जयपुर फर्स्ट द्वितीय स्थान कनिष्क सीकर तृतीय स्थान 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले 19 वर्ष प्रतिस्पर्धा में देवांश गांधी अजमेर प्रथम स्थान अशोक बेरवा जयपुर फर्स्ट द्वितीय स्थान नीरज भट्ट नागौर तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया !
इसी प्रकार 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले छात्रा 17 वर्ष प्रतिस्पर्धा में यशस्वी राणावत भीलवाड़ा प्रथम स्थान नोरीन भीलवाड़ा द्वितीय स्थान हर्षिता अग्रवाल जयपुर फर्स्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं 50 मीटर बैकस्ट्रोक छात्रा 19 वर्ष वामपी सिंह जयपुर फर्स्ट प्रथम स्थान फिजा सीकर द्वितीय स्थान ऐश्वर्या अजमेर तृतीय स्थान प्राप्त किया!
100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक बालिका 19 वर्ष प्रतिस्पर्धा में उर्मिला सीकर प्रथम स्थान नव्या जयपुर फर्स्ट द्वितीय स्थान अनन्या सक्सेना जयपुर फर्स्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार साईं कालीन सत्र के अंदर 19 वर्ष छात्र 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में करण मीणा जयपुर फर्स्ट प्रथम स्थान वंश प्रताप जयपुर फर्स्ट द्वितीय स्थान संभोध कोटा तृतीय स्थान प्राप्त किया 19 वर्ष छात्रा 100 मीटर फ्रीस्टाइल प्रतिस्पर्धा में आरयांशी जयपुर फर्स्ट प्रथम स्थान पुरवा सीकर द्वितीय स्थान अनुष्का उदयपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया!
Kota wins 5 medals in State level school swimming competition
17 वर्ष छात्र वर्ग 100 मीटर फ्रीस्टाइल प्रतिस्पर्धा में जोशवा वकी जयपुर फर्स्ट प्रथम स्थान हर्षवर्धन उदयपुर द्वितीय स्थान यश तिवारी जयपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया 50 मीटर बैकस्ट्रोक 17 वर्ष बालिका वर्ग कीर्ति उदयपुर प्रथम स्थान कुसुम सीकर द्वितीय स्थान प्रियंका जयपुर फर्स्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक 19 वर्ष छात्र वर्ग राघव उदयपुर प्रथम स्थान शुभम खारोल कोटा द्वितीय स्थान आयुष जोधपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक छात्र वर्ग 17 वर्ष तेजेंद्र उदयपुर प्रथम स्थान ड्वेन डेरिक डिसिल्वा कोटा द्वितीय स्थान अभय सिंह जयपुर फर्स्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार 100 मीटर फ्रीस्टाइल 17 वर्ष छात्रा वर्ग कुसुम सीकर प्रथम स्थान भजनीता साद द्वितीय गुनताश उदयपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया!
50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक 19 वर्ष छात्र सुनील सीकर प्रथम स्थान निखिल उदयपुर द्वितीय स्थान मोहित कोटा तृतीय स्थान प्राप्त किया 50 मीटर बैकस्ट्रोक 17 वर्ष छात्र वर्ग गिरषित जयपुर प्रथम प्रथम स्थान मोइन खान भीलवाड़ा द्वितीय स्थान कार्तिकेय जयपुर फर्स्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया!
17 वर्षीय छात्रा वर्ग 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में इशिका उदयपुर प्रथम स्थान कीर्ति जोधपुर द्वितीय स्थान एवं वृद्धि जयपुर फर्स्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया आयोजित शारीरिक शिक्षक अजरुदीन खान ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पंकज मेहता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महासचिव भामाशाह मदनी टेंट हाउस के अजीज भाई गारंटी समाजसेवी मोहम्मद आरिफ ने सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया अंत में सभी अतिथियों का श्रीमती सुमन शर्मा उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षिका नीता डांगी ने किया।

Hindi News / Kota / राज्य स्तरीय विद्यालय तैराकी प्रतिस्पर्धा में कोटा ने 5 मेडल जीते

ट्रेंडिंग वीडियो