scriptOMG! कोटा विश्वविद्यालय को एक सूचना देने में लग गए साढ़े तीन साल | Kota University Taken Time of 3 years for Give an Information | Patrika News
कोटा

OMG! कोटा विश्वविद्यालय को एक सूचना देने में लग गए साढ़े तीन साल

कोटा विश्वविद्यालय ने एक सूचना देने में साढ़े तीन साल लगा दिए। जिससे नाराज आयोग ने अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

कोटाSep 02, 2017 / 04:00 pm

​Vineet singh

Kota University, Right to information, University of Kota, Public information commission, University News, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika, कोटा विश्वविद्यालय, लोक सूचना आयोग, सूचना का अधिकार

कोटा विश्वविद्यालय को एक सूचना देने में लग गए साढ़े तीन साल

कानून की धज्जियां उड़ाना कोई कोटा विश्वविद्यालय के अफसरों से सीखे। 30 दिन में दी जाने वाली जानकारी के लिए भी उन्होंने साढ़े तीन साल लगा लिए। वह भी तब जब जानकारी सूचना के अधिकार में मांगी गई थी। जिसमें ज्यादा से ज्यादा 30 दिन का समय लगता है। विवि की इस लापरवाही पर सूचना आयोग ने अफसरों को फटकार लगाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

पकड़ी गर्इ पुलिस की चोरी 

ना सूचना दी, ना किया इनकार 

बसंत विहार निवासी प्रवीण कुमार ने सूचना के अधिकार के तहत कोटा विश्वविद्यालय से नम्बर2013 में सूचना मांग थी, लेकिन विवि के अफसरों ने ना तो सूचना दी और ना ही इससे इनकार किया। विश्वविद्यालय के इस रवैये के खिलाफ प्रवीण कुमार ने जब राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया तो विश्वविद्यालय ने आयोग के आदेश पर साढ़े तीन साल बाद जून 2017 में सूचना उपलब्ध कराई।
यह भी पढ़ें

 नया अस्पताल के उपकरणों को इलाज की जरूरत

जिम्मेदार अफसरों पर गिरेगी गाज

आयोग ने निर्णय में लिखा है कि परिवादी को सूचना प्रदान कर दी गई है, लेकिन सूचना विलम्ब से उपलब्ध करवाई गई है। जिसके लिए संबंधित अधिकारी को दोषी पाया जाता है। परिवाद ने आयोग के समक्ष पेश होकर अवगत कराया कि द्वितीय अपील में सूचना देने का निर्णय पारित होने के बाद भी सूचना विलम्ब से उपलब्ध कराई गई है। इसलिए प्रत्यर्थी को दण्डित किया जाए। आयोग ने कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति को निर्देशित कियाहै कि दोषी लोक सूचना अधिकारी के विरूद्ध 60 दिन में अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कर आयोग को जानकारी उपलब्ध कराएं।
यह भी पढ़ें

अच्छी खबर: मुकुंदरा में तीन टाइगर लाने की NTCA ने दी मंजूरी, कोटा में जश्‍न का माहौल 

मुख्य सूचना आयुक्त ने निर्णय में लिखा

पत्रावली पर उपलब्ध अभिलेख के अवलोकन एवं परिवादी के कथनों से स्पष्ट है कि परिवादी को वांछित सूचना प्रदान कर दी गई है, परन्तुत प्रत्यर्थी ने सूचना विलम्ब से उपलबध कराई है। जिसके लिए प्रार्थी पााया जाता है। दोषी लोक सूचना अधिकारी के खिलाफ सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत विभागी जांच की अनुशंसा की जाती है। इस आदेश की प्रति परिवादी और कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजी गई है।

Hindi News / Kota / OMG! कोटा विश्वविद्यालय को एक सूचना देने में लग गए साढ़े तीन साल

ट्रेंडिंग वीडियो