scriptकोरोना जांच में चौथे स्थान पर पहुंचा कोटा | Kota reached fourth position in Corona investigation | Patrika News
कोटा

कोरोना जांच में चौथे स्थान पर पहुंचा कोटा

चौथा स्थान कोटा का है जहां अभी तक 5438 जांचें की जा चुकी हैं।

कोटाApr 29, 2020 / 10:47 pm

Jaggo Singh Dhaker

Maha Corona: मुंबई में 6644 संक्रमित, आज 32 की मौत, पॉजिटिव केस हुए 9914 और स्वास्थ्य मंत्री कर रहे ये दावा...

Maha Corona: मुंबई में 6644 संक्रमित, आज 32 की मौत, पॉजिटिव केस हुए 9914 और स्वास्थ्य मंत्री कर रहे ये दावा…

कोटा. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने में राजस्थान और कोटा जिला बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इस बीच कोटा जिला अब जांच में भी अपने कदम जीत की ओर बढ़ा रहा है। जिला स्तरीय जांच कार्य में अब राज्य में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
मेडिकल कॉलेज के नियंत्रक डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि जिले में चिकित्सकों के प्रयासों से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा निरन्तर बढ़ रहा है। वहीं जांच कार्य में भी तेजी से प्रगति हो रही है। बुधवार को अपराह्र 2 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में 97790 जांचें हुई।
कोटा में 3 नए कोरोना संक्रमित मिले, आंकड़ा 192 पहुंचा

जांचों की संख्या के अनुसार जयपुर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है जहां 20090 जांचें हुई हैं। दूसरे स्थान पर जोधपुर है जहां जांचों की संख्या 17579 रही। तीसरे स्थान पर भीलवाड़ा में 8679 जांचें हो चुकी हैं। चौथा स्थान कोटा का है जहां अभी तक 5438 जांचें की जा चुकी हैं। कोटा जिले में अभी तक करीब 35 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

Hindi News / Kota / कोरोना जांच में चौथे स्थान पर पहुंचा कोटा

ट्रेंडिंग वीडियो