scriptKota : कोटा पुलिस की बड़ी पहल, कोचिंग छात्रों की मदद के लिए खुलेगा Student Thana | Kota Police Big initiative Student Thana will open to help coaching students | Patrika News
कोटा

Kota : कोटा पुलिस की बड़ी पहल, कोचिंग छात्रों की मदद के लिए खुलेगा Student Thana

Kota Police Big initiative : कोटा में पांच घंटे के अंदर दो कोचिंग कर रहे छात्रों ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद कोटा पुलिस ने कोचिंग छात्रों की मदद के लिए दो बड़े फैसले लिए। जानें ये दोनों फैसले क्या हैं?

कोटाAug 28, 2023 / 01:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

kota.jpg

Kota

Kota Student Thana : कोटा इस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में आ गया है। रविवार को दो छात्रों ने कोचिंग में आयोजित परीक्षा के बाद पांच घंटे के अंदर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक सूचना के बाद कोटा प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई। कोटा प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ने कोचिंग छात्रों के हित के लिए दो बड़े फैसले लिए। पुलिस प्रशासन ने एक नई पहल की है। अब कोटा में कोचिंग छात्रों की मदद के लिए Student Thana बनेगा। इस का पूरा प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय जयपुर भेज दिया है। कोटा पुलिस का मानना है कि इससे कोटा में सुसाइड मामले पर रोक लग सकेगी। बताया जा रहा है पुलिस मुख्यालय जयपुर इस प्रस्ताव के दिशा निर्देशों में कुछ कम या ज्यादा बदलाव कर सकता है। पुलिस मुख्यालय जयपुर से प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद इसे कोटा में अप्लाई किया जाएगा। अभी यह तय नहीं है कि कोटा में कितने Student थाने खुलेंगे।

कोचिंग संस्थान 2 माह तक नहीं ले सकेंगे टेस्ट – डीएम कोटा

कोटा में दो कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के बाद कोटा कलेक्टर ओपी बुनकर ने रविवार रात एक आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया कि अब कोई भी कोचिंग संस्थान दो माह तक बच्चों के टेस्ट नहीं लेगा। दरअसल, ज्यादातर कोचिंग के टेस्ट रविवार को होते हैं। वैसे तो कोटा कलेक्टर ओपी बुनकर ने 12 अगस्त को भी एक गाइडलाइन जारी की थी। जिसमें कोचिंग संचालकों को सख्त हिदायत दी थी कि रविवार को कोई टेस्ट नहीं करवाएं जाएं। बावजूद इसके टेस्ट लेना जारी रहा।

यह भी पढ़ें – अशोक गहलोत-सचिन पायलट ने नहीं किया टिकट की दावेदारी का आवेदन, समर्थक मायूस सियासी चर्चाएं तेज

इस साल अब तक 23 छ़ात्रों ने की आत्महत्या

कोटा शहर में एक कोचिंग सिटी बसता है। इसमें करीब 2 लाख छात्र NEET और JEE की कोचिंग कर रहे हैं। रविवार को हुए दो छात्रों के आत्महत्या को मिलकर इस साल यह आंकड़ा 23 तक पहुंच गया है। जिला प्रशासन लगातार बच्चों को स्ट्रेस फ्री रखने का प्रयास कर रहा है, लेकिन मामले नहीं घट रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Kota Coaching Student Death : कोटा के कोचिंग सेंटरों में टेस्ट लेने पर लगी रोक, डीएम का सख्त एक्शन

Hindi News / Kota / Kota : कोटा पुलिस की बड़ी पहल, कोचिंग छात्रों की मदद के लिए खुलेगा Student Thana

ट्रेंडिंग वीडियो