विधायक राजावत ने फिर दिया विवादित बयान, बोले पेड़ से बांध दो वीसीआर भरने वाले कर्मचारियों को, दोबारा नहीं आएंगे और कांग्रेस नेताओं को भी बताया दलाल
…तो सुगम पोर्टल पर करें शिकायत
इस दौरान किसानों ने राजावत से शिकायत की कि बिजली कर्मचारी घरों के छोटे कनेक्शन पर ज्यादा लोड बताकर वीसीआर भरने की धमकी देते हैं, वसूली करते हैं। बिल जमा न हो तो लाइनमैन कनेक्शन काटने आ जाते हैं। इस पर राजावत ने सुगम पोर्टल पर शिकायत करने को कहा।
सोच समझ कर बैठे कोटा की सिटी बस में, एक महिला के लिए जानलेवा बनी सिटी बस
भ्रष्ट अधिकारियों को जनता सिखाएगी सबक
इधर, नई धानमंडी स्थित थोक फल सब्जीमंडी कार्यालय में मंडी समिति अध्यक्ष ओम मालव ने गुरुवार को लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के किसान प्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बुलाई पत्रकार वार्ता में फिर दोहराया कि विधायक राजावत ने किसानों के हित की बात कही है। उन्होंने विजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को सबक सिखाने का आह्वान किया था। सरकार ने वीसीआर भरने पर रोक लगा दी है, अब भी वीसीआर भरी गई तो जनता अधिकारियों को सबक सिखाएगी।
11 मार्च को नामी डॉक्टर देंगे मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं
इस दौरान भाजपा मंडाना मंडल अध्यक्ष जगदीश हाड़ा ने कहा कि जगपुरा से मंडाना तक कई औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं। इन इकाइयों ने बरसों पहले सीमित विद्युत खर्च के लिए कनेक्शन लिए थे। बाद इकाइयों का विस्तार कर लिया लेकिन पुराने कनेक्शन के आधार पर ही विद्युत उपभेग रहे। उनकी वीसीआर क्यों नहीं भरी जाती। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि किसानों के पास हाथ खर्च के रुपए नहीं, वे बिजली का बिल कहां से चुका पाएंगे। फसल बिकने पर किसान स्वत: बिल भुगतान कर देता है।