वनस्पति घी: स्कूटर 1215, अशोका 1215 सुमन 1170 रुपए प्रतिटिन।
चीनी 3570-3620 प्रति क्विंटल। कोटा उत्तर में सफाई कार्य के लिए 17 टीमें गठित, अब कहीं गंदगी दिखाई नहीं देगी
कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने-चांदी के भावों में तेजी रही। चांदी 200 रुपए तेजी के साथ 61000 रुपए प्रति किलो बोली गई, जबकि जेवराती सोना 600 रुपए तेजी के साथ भाव 50700 रुपए रहे।
भाव: चांदी 58800 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 50100 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 50950 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।
कोटा. अंडा कारोबार में फार्मी अंडा 470 रुपए प्रति सैकड़ा, 150 रुपए प्रति प्लेट, 70 रुपए दर्जन बिका।