scriptBIG News: खुलासा: कोटा डेयरी में करोड़ों का घोटाला, दबंग पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के भाई श्रीलाल फंसे | Kota Dairy scam. scam of Crores rupees in Kota Saras Dairy | Patrika News
कोटा

BIG News: खुलासा: कोटा डेयरी में करोड़ों का घोटाला, दबंग पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के भाई श्रीलाल फंसे

कोटा के पूर्व भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल के बड़े भाई श्रीलाल गुंजल कोटा डेयरी में किए गए करोड़ों के घोटालों में फंस गए हैं।

कोटाMay 30, 2019 / 04:07 am

​Zuber Khan

Kota Dairy scam.

BIG News: खुलासा: कोटा डेयरी में करोड़ों का घोटाला, दबंग पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के भाई श्रीलाल फंसे

रणजीत सिंह सोलंकी@ कोटा.
कोटा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (कोटा डेयरी) के अध्यक्ष श्रीलाल गुंजल डेयरी में किए गए करोड़ों रुपए के घोटालों में फंस गए हैं। सहकारिता विभाग ने घोटालों की परतें खोलने के लिए जांच शुरू कर दी है। डेयरी अध्यक्ष श्रीलाल भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के बड़े भाई हैं। विधायक गुंजल ने अपने राजनीतिक रसूखात के चलते अफसरों पर दबाव बनाकर पूर्ववर्ती भाजपा शासन में घोटालों पर पर्दा डलवा दिया था।
BIG News: गुवाहटी में सेना के जवान की संदिग्ध मौत, शोक में डूबा कोटा का लाखसनीजा

सरकार बदलने के बाद ठण्डे बस्ते में दबी घोटालों की फाइलों की धूल हट गई है, लेकिन गुंजल की दबंगई के कारण डेयरी के अधिकारी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और जांच अधिकारी रिकॉर्ड नहीं दे रहे हैं। भाजपा शासन में ही एसीबी के महानिरीक्षक ने परिवाद दर्ज कर मामले की विभागीय जांच के लिए राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड को पत्र भेज दिया था।
यह भी पढ़ें

सड़क पर नौलाइयों का धुआं, बाइक ड्रेन में गिरी, दो कारों में आमने-सामने की भिडंत, मची चीख-पुकार



फेडरेशन ने 10 सितम्बर 2018 को कोटा के सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार को पत्र भेजकर सहायक रजिस्ट्रार राजेश मीणा को जांच अधिकारी लगाकर 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा था, लेकिन प्रभाव के चलते जांच को अधिकारियों ने दबा दिया था। फेडरेशन ने 17 बिन्दुओं पर जांच के आदेश दिए थे। इसमें वित्तीय गबन समेत डेयरी को नुकसान पहुंचाने, दूध में घालमेल करने तथा डेयरी की सम्पत्ति का निजी उपयोग करने की शिकायत है। जांच अधिकारी ने डेयरी प्रबंधन को हाल में पत्र भेजकर जांच के लिए पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
BIG News: कोटा में भारत के लाखों स्टूडेंट्स की जान खतरे में, पैसा बनाने के लिए जिंदगी तबाह करने पर तुले अफसर

भतीजा ही लैब प्रभारी!
एसीबी में दी शिकायत के अनुसार, अध्यक्ष गुंजल ने भतीजे रूपचंद गुर्जर को लैब इंचार्ज के रूप में डेयरी में लगा रखा है और दूध के सेम्पल में हेराफेरी करवाकर चहेती सोसायटी के दूध की मात्रा व गुणवत्ता की उच्च स्तरीय रिपोर्ट बनाई जाती है। साथ ही कम तोल, माप को पूरा करने के लिए राजकीय अवकाश के दिन में डेयरी से सिटी सप्लाई के लिए बनाए गए दूध निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में पैकिंग की जाती है। छाछ पैकिंग में भी घालमेल किया जाता है।
यह भी पढ़ें

एरोड्राम सर्किल पर बनेगा एलिवेटेड रोड और अंडर पास, धारीवाल के 28 प्रोजेक्ट से कोटा बनेगा इंदौर-मुंबई, जानिए कहां क्या बदलने वाला है…



डेयरी के एमडी को जांच से संबंधित पूरा रेकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा है, लेकिन वह रेकॉर्ड नहीं दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले अधूरा रेकॉर्ड दिया है, इस कारण जांच पूरी नहीं हो पा रही है। 17 बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। रिकॉर्ड के लिए दुबारा पत्र लिखा गया है।
राजेश मीणा, जांच अधिकारी व सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कोटा

Hindi News / Kota / BIG News: खुलासा: कोटा डेयरी में करोड़ों का घोटाला, दबंग पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के भाई श्रीलाल फंसे

ट्रेंडिंग वीडियो