Made in Kota : देश ने सराही कोटा की आवाज, कक्षा 9 की छात्रा ने 4000 बच्चों में बनाई Top 10 में जगह
यहां नहीं हुई वर्षों से सफाई
बस स्टैंड पर आगार प्रबंधन ने वैसे तो दो शौचालय बना रखे हैं, लेकिन इनमें से एक तो पूरी तरह जर्जर हो चुका है और इसके द्वार पर कंटीली झाडिय़ों का पहरा है। अंदर के हालात तो और भी भयानक है। गंदगी और दुर्गंध के कारण वहां खड़े रहना भी मुश्किल है। जिन्हें देखकर लगता है इनकी वर्षों से सफाई नहीं हुई।
7वें वेतन आयोग के आदेशों से आक्रोशित कर्मचारियों ने फूंके सरकारी आदेश, दी उग्र आंदोलन की धमकी
खुले में लघुशंका मजबूरी यात्री लादूराम, दिनेश, अरमान आदि ने बताया कि शौचालय में गंदगी फैली हुई है। जिसकी इतनी दुर्गंध आ रही है कि अंदर घुसने की इच्छा नहीं हो रही। ऐसे में क्या करेंं। बस स्टैंड की चारदीवारी के सहारे ही लघु शंका करना मजबूरी है।
बस स्टैंड पर महिला शौचालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। यहां बने महिला शौचालय के दरवाजा ही नहीं है। इसके अंदर आवारा मवेशी बैठे रहते हैं। वहीं सफाई नहीं होने से गंदला पानी फर्श पर फैला रहता है। महिलाओं को मजबूरी में पास में बने सुलभ कॉम्पलेक्स में लघुशंका के लिए जाना पड़ता है। जहां पर कॉप्लेक्स संचालक द्वारा पांच रुपए सफाई शुल्क लिया जाता है।
video: विधायक बोले, कोटा में डेंगू से हुई मौते यह हमारे माथे पर कलंक
पांच साल से एक ही दर पर है सफाई ठेका बस स्टैंड का सफाई ठेका लेने वाले कालूू लाल ने बताया कि पांच साल से सफाई का ठेका एक ही दर पर चल रहा है। 13000 रुपए महीने में पूरे बस स्टैंड परिसर व शौचालयों की सफाई करनी है। जिसमें रोजाना तीन कर्मचारी लगते हैं। आज के जमाने में 4000 रुपए महीने में कौन 24 घंटे सफाई में लगा रहेगा। यह तो पब्लिक पैलेस है। हर एक घंटे में कचरा गंदगी फैल जाता है। क्या 24 घंटे ही झाड़ू लेकर थोड़े ही घूमता रहूंगा।