भांजे रोहित ने बताया, नीट का था तीसरा मौका
मृतक छात्र भरत के साथ उसका भांजा रोहित भी रहता था। रोहित ने बताया कि भरत, नीट की तैयारी कर रहा था। इस बार वह तीसरा अटैम्प देने जा रहे थे। भरत की पढ़ाई भी ठीक चल रही थी। कोचिंग टेस्ट में भी उसके ठीक-ठाक नंबर आ रहे थे। यह भी पढ़ें –
सीबीएसई के नतीजे मई के दूसरे पखवाड़े में होंगे जारी सफेद कागज पर सिर्फ दो लाइन…
मृतक छात्र भरत के पास मिले एक सफेद कागज पर सिर्फ दो लाइन लिखी थी, कि सॉरी पापा, इस बार भी मेरा सलेक्शन नहीं हो पाएगा। इस सुसाइड नोट से साफ हो रहा है कि भरत, पढ़ाई को लेकर टेंशन में था।
कोटा में सुसाइड मामलों में तेजी से इजाफा
कोटा में कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अगर आंकड़ों को देखें तो इस साल यह आठवां सुसाइड मामला है। वर्ष 2023 में कोटा में करीब 29 कोचिंग छात्रों ने सुसाइड किया था। रविवार को भी एक छात्रा ने आत्महत्या की थी।