Accident: कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दम्पती गम्भीर घायल एसीबी एएसपी ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि फरियादी कोटा दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के शिवपुरा निवासी आशीष मयंक (38) ने दी रिपोर्ट में बताया कि मेरे पार्टनर भरत कोठारी की कम्पोजिट शराब की लाइसेंसशुदा दुकान बूंदी कोतवाली थाना क्षेत्र के टीकरदा में है। जिसका नौकरनामा मेरे नाम है। 27 जनवरी को टीकरदा स्थित दुकान पर आबकारी बूंदी के डीओ, सीआई विनोद शर्मा स्टॉफ के साथ आए और दुकान से 6 शराब की पेटियां ले गए। सीआई ने मुझे व मेरे सेल्समैन हंसराज गुर्जर को झूंठे केस में नहीं फंसाने की एवज में 1 केस पर 25 हजार रुपए एवं मंथली 6 हजार रुपए प्रतिमाह और देने की मांग कर रहे है। रिपोर्ट पर एसीबी ने सत्यापन के बाद 4 फरवरी शुक्रवार रात्रि में ट्रेप की कार्रवाई के दौरान बूंदी कृषि उपज मंडी के पास फरियादी से 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेने के बाद एसीबी का शक होने पर गाड़ी को बूंदी शहर की घनी आबादी में दौड़ा दी। एसीबी को पीछा करते देख आबकारी निरीक्षक का निजी ड्राइवर फराजुद्दीन गाड़ी को मोड़ी बस्तीपाड़ा में छोड़कर रिश्वत राशि लेकर फरार हो गया था। आरोपी आबकारी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया था। एसीबी टीम ने फरार आरोपी की गिरफ्तार की लिए लगातार प्रयासरत रही। रविवार को मुखबीर की सूचना पर पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान ने टीम के साथ फरार आरोपी फराजुद्दीन को पुरानी बाइपास रोड बूंदी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
Boat Sunk in Chambal: चम्बल में जलकुम्भी की सफाई के दौरान नाव डूबी, आरएसी के जवान बाल-बाल बचे तालाब की दीवार में छुपाई रिश्वत राशिपुलिस निरीक्षक नरेश चौहान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रिश्वत राशि के बारे में पूछताछ की गई तो उसने रिश्वत की राशि बूंदी बाइपास रोड छोटा तालाब कोट की दीवार में छुपाना बताया। आरोपी की निशानदेही पर कोट दीवार में छुपाकर रखे 18 हजार रुपए बरामद कर लिए। आरोपी ने 2 हजार रुपए रात्रि में एसीबी से बचकर भागते समय कहीं गिर जाना बताया। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और प्रथम सूचना रिपोर्ट तैयार कर पंजीयन के लिए ब्यूरो मुख्यालय जयपुर भेजी जाएगी।