scriptKota City Development :जानिए कोटा नगर विकास न्यास कैसे कमाएगा 1115.70 करोड़ | Know how Kota City Development Trust will earn 1115.70 crore | Patrika News
कोटा

Kota City Development :जानिए कोटा नगर विकास न्यास कैसे कमाएगा 1115.70 करोड़

न्यास ने इस साल बजट में व्यय मद में 1113.83 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यह राशि अमृत योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत आवासों का निर्माण, देवनारायण पशुपालक आवासीय योजना, एनएमसीजी, चम्बल रिवर फ्रन्ट डवलपमेंट, ऑक्सीजोन का निर्माण, बारां रोड पर एलिवेटेड रोड का निर्माण पर खर्च होगी।

कोटाJul 27, 2021 / 11:30 am

Jaggo Singh Dhaker

uitkota_m.jpg
कोटा. कोटा नगर विकास न्यास मंडल की 195वीं बैठक 26 जुलाई को न्यास अध्यक्ष उज्ज्वल राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। इसमें गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रस्तावित आय 959.71 करोड़ के विरुद्ध वास्तविक आय 630.63 करोड़ होना अवगत कराया गया। प्रस्तावित व्यय राशि 948.77 करोड़ के विरुद्ध वास्तविक व्यय 742.23 करोड़ हुआ। जिसका न्यास मंडल ने अनुमोदन किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तावित आय का लक्ष्य 1115.70 करोड़ एवं प्रस्तावित व्यय का लक्ष्य 1113.83 करोड़ के बजट अनुमान का अनुमोदन किया गया। बैठक में कोटा शहर में बनने वाले पब्लिक हेल्थ कॉलेज एवं नवीन जिला चिकित्सालय को भूमि आवंटन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। कोटा शहर में आने वाली नई आवासीय योजनाओं एवं पुरानी योजनाओं में संशोधन का प्रस्ताव पर चर्चा उपरान्त अनुमोदन लिया गया। जिला कलक्टर ने आगामी प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफ ल बनाने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में भूमि अवाप्ति शाखा एवं विधि शाखा के प्रस्तावों पर चर्चा और अनुमोदन किया गया। बैठक में न्यास विशेषाधिकारी आर.डी. मीणा, सचिव राजेश जोशी, उपसचिव चन्दन दुबे, मोहम्मद ताहिर, मुख्य लेखाधिकारी टी.पी. मीणा, मुख्य अभियन्ता गिरिराज सिंह हाड़ा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता ओ.पी. वर्मा, वरिष्ठ नगर नियोजक महावीर सिंह मीणा, वरिष्ठ विधि अधिकारी वीरेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।
ऐसे राजस्व अर्जित करेगा न्यास
वर्ष 2021-22 में आय का लक्ष्य 1115.70 रखा गया है, जो मुख्य रूप से न्यास की आवासीय और व्यवसायिक योजनाओं, नियमन एवं नगरीय कर, एनएमसीजी एवं अमृत योजना के मद में प्राप्त होगा। चालू वित्तीय वर्ष में खासतौर से भूखंडों के विक्रय से आय के लक्ष्य पूरा करने की योजना बनाई है। न्यास की ओर से बालाजी मार्केट, डिस्ट्रिक सेंटर, राजीव प्लाजा, विवेकानंद आवासीय कम व्यवसायिक योजना, पटेल मार्केट योजना, देवनारायण नगर एकीकृत योजना, स्वामी दयानंद सरस्वती नगर, रामानंदाचार्य आवासीय योजना और मीराबाई योजना में भूखंडों का विक्रय करके आय अर्जित करेगा। अप्रेल से अब तक कई योजाओं की लॉटरी निकाली जा चुकी और काफी भूखंडों का विक्रय किया जा चुका है। इसी तरह मुकुंदरा बिहार विस्तार, सुभाष नगर आवासीय योजना, चाण्यकपुरी, विनोबा भावे नगर, खलूचरी मार्केट योजना, आरकेपुरम, श्रीनाथपुरम, ट्रांसपोर्ट नगर, राजीव गांधी आवासीय योजना पार्ट-2 योजना में भूखंड विक्रय से भी करोड़ों की आय होगी। न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि इनके अलावा उम्मेदगंज आवासीय योजना, हॉलसेल मार्केट और महावीर नगर पारिजात नगर में भी भूखंडों का विक्रय प्रस्तावित है। शहर के विकास के साथ-साथ न्यास की आय भी वृद्धि करेगा।
खर्च इन कार्यों पर होगा

न्यास ने इस साल बजट में व्यय मद में 1113.83 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जो स्वीकृत आवासों का निर्माण, अमृत योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत आवासों का निर्माण, देवनारायण पशुपालक आवासीय योजना, एनएमसीजी, चम्बल रिवर फ्रन्ट डवलपमेंट, ऑक्सीजोन का निर्माण, बारां रोड पर एलिवेटेड रोड का निर्माण, महाराणा प्रताप सर्किल कुन्हाड़ी चौराहा का विकास कार्य, अनन्तपुरा चौराहे का विकास कार्य, हाट बाजार एवं शंभूपुरा योजना का विकास कार्य शामिल है।

Hindi News / Kota / Kota City Development :जानिए कोटा नगर विकास न्यास कैसे कमाएगा 1115.70 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो