वर्ष 2021-22 में आय का लक्ष्य 1115.70 रखा गया है, जो मुख्य रूप से न्यास की आवासीय और व्यवसायिक योजनाओं, नियमन एवं नगरीय कर, एनएमसीजी एवं अमृत योजना के मद में प्राप्त होगा। चालू वित्तीय वर्ष में खासतौर से भूखंडों के विक्रय से आय के लक्ष्य पूरा करने की योजना बनाई है। न्यास की ओर से बालाजी मार्केट, डिस्ट्रिक सेंटर, राजीव प्लाजा, विवेकानंद आवासीय कम व्यवसायिक योजना, पटेल मार्केट योजना, देवनारायण नगर एकीकृत योजना, स्वामी दयानंद सरस्वती नगर, रामानंदाचार्य आवासीय योजना और मीराबाई योजना में भूखंडों का विक्रय करके आय अर्जित करेगा। अप्रेल से अब तक कई योजाओं की लॉटरी निकाली जा चुकी और काफी भूखंडों का विक्रय किया जा चुका है। इसी तरह मुकुंदरा बिहार विस्तार, सुभाष नगर आवासीय योजना, चाण्यकपुरी, विनोबा भावे नगर, खलूचरी मार्केट योजना, आरकेपुरम, श्रीनाथपुरम, ट्रांसपोर्ट नगर, राजीव गांधी आवासीय योजना पार्ट-2 योजना में भूखंड विक्रय से भी करोड़ों की आय होगी। न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि इनके अलावा उम्मेदगंज आवासीय योजना, हॉलसेल मार्केट और महावीर नगर पारिजात नगर में भी भूखंडों का विक्रय प्रस्तावित है। शहर के विकास के साथ-साथ न्यास की आय भी वृद्धि करेगा।