ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि हत्या के मामले में नामजद तीन आरोपियों में देवली थाना क्षेत्र के चांदली निवासी बालू मोग्या (22) व बूंदी जिले के देहीखेड़ा थाना क्षेत्र के पचीपला बालाजी के पास पंचायत रेबारपुरा निवासी हंसराज मोग्या (28) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। पुलिस टीम तीसरे आरोपी भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र के ठीकर निवासी विकास मोग्या को तलाश करने टोंक भेजी गई थी। टीम वहां से तलाश करते हुए जयपुर में सांगानेर वाटिका फागी में कई स्थानों पर दबिश देने के बाद आरोपी के किशनगढ़ में होने की सूचना मिली। टीम ने दबिश देकर विकास मोग्या को किशनगढ़ से पकड़ा। आरोपी पैसों की व्यवस्था कर सूरत भागने की फिराक में था।