बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष हाथों में शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की तिख्तियां लेकर रैली के रूप में कलक्ट्री पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया। यहां अध्यक्ष पारेता ने कहा कि उनके आराध्य देव पर किसी भी सूरत में टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी। देशभर में आंदोलन किया जाएगा। महामंत्री हरीश पारेता ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में हैहयवंशी कलाल समाज जयपुर अध्यक्ष कन्हैयालाल पारेता, संरक्षक हेमराज कलवार, नरेंद्र भास्कर, सत्यनारायण मेवाड़ा, महावीर कलवार, पंकज जायसवाल, पार्षद अनिल सुवालका, पार्षद राजेंद सुवालका, संरक्षक विनोद पारेता उपस्थित रहे।
प्रदेशभर के पदाधिकारी पहुंचे
प्रदर्शन में हाड़ौती के अलावा प्रदेशभर के समाज के पदाधिकारी पहुंचे। इसमें नीलम पारेता, कलाल समाज बारां अध्यक्ष राधेश्याम पारेता, कलाल समाज खेड़ारसूलपुर अध्यक्ष राजू पारेता, कलाल समाज सीसवाली अध्यक्ष रामस्वरूप सुवालका, कलाल समाज कोटा उपाध्यक्ष पिंटू सुवालका, उपमंत्री आनंद मेवाड़ा, डॉ. किशनगोपाल पारेता, सांस्कृतिक मंत्री लोकेश पारेता, सामुदायिक भवन अधीक्षक राजकुमार कलवार, सहवरित सदस्य फूलचंद पारेता, कस्तूरचंद पारेता, मेवाड़ा पंचायत अध्यक्ष बृजराज मेवाड़ा मौजूद रहे।
समाज की महिलाएं भी आगे आई
महिला मंडल से कार्यकारिणी सदस्य शांति सुवालका ने बताया कि ज्ञापन के दौरान महिला मंडल अध्यक्ष ममता पारेता, पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक मिथिलेश पारेता, महामंत्री चंदा मेवाड़ा,कोषाध्यक्ष वीनू ग्वालेरा, सहवरित सदस्य रेखा पारेता, सदस्य रेखा जायसवाल,ममता पारेता स्टेशन, ममता पारेता ऊउट, पुष्पलता मेवाड़ा,राजेश मेवाड़ा,अनिता पारेता,निधि जी पारेता,भूली बाई पारेता सहित अनेकों महिलाएं भी उपस्थित रहीं। युवा मंडल अध्यक्ष कपिल पारेता,कार्यकारी अध्यक्ष विजय पारेता,महामंत्री हिमांशु कलाल, कोषाध्यक्ष हितेश सुवालका, सहस्त्रबाहु सेना के जिला अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा, युवा मंडल सदस्य रोनक पारेता समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।