इन विद्यार्थियों को होगा ड्यूल डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन
करिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में आईआईटी का आवंटन हुआ था, अगर अब उन्हें दूसरे राउण्ड में एनआईटी का आवंटन होता है, साथ ही जिन्हें पहले राउण्ड में एनआईटी सीट का आवंटन हुआ था और अब उन्हें दूसरे राउण्ड में आईआईटी सीट का आवंटन होता है तो ऐसे विद्यार्थियों का ड्यूल डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होगा। डॉक्यूमेंट में कमी मिलने पर आई क्वेरी का समय रहते रेस्पांस करना होगा। रेस्पॉन्स नहीं करने पर उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड में सीट का आवंटन हुआ था और अब वो सीट छोड़कर जमा करवाई गई असेप्टेंस फीस रिफण्ड करना चाहते हैं, वह वेबसाइट पर जाकर विड्राॅअल के लिए आवेदन कर सकते हैं। जोसा द्वारा 4000 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी।
काउंसलिंग ऑप्शन बदलने का मौका
जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड में सीट का आवंटन हुआ था और उन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर फ्लॉट व स्लाइड ऑप्शन को चुना था, उन्हें दोबारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही, वे विद्यार्थी जो प्रथम काउंसलिंग राउण्ड के दौरान लिए गए फ्लॉट व स्लाइड ऑप्शन को बदलकर आगे की काउंसलिंग में जाना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट पर लॉगिन कर दिए गए विकल्प पर जाकर अपने काउन्सलिंग ऑप्शन को स्विच ओवर करना होगा। विद्यार्थी फ्लॉट ऑप्शन को स्लाइड व फ्रीज में एवं स्लाइड ऑप्शन को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
बिट्स काउंसलिंग के प्रथम राउंड की सीट कन्फर्म करने का अंतिम मौका
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स) के तीनों कैम्पस पिलानी, गोवा एवं हैदराबाद में बी-टेक कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया के पहले राउंड के सीट आवंटन के बाद मिली बिट्स की सीट को कंफर्म करने का गुरुवार को अंतिम मौका है। जिन स्टूडेंट्स को बिट्स में सीट मिली है उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दी गई इनिशियल फीस को जमा करवाना होगा, नहीं तो उनकी मिली सीट कैंसिल कर दी जाएगी।