इन कॉलेजों में मिलता है प्रवेश
31 एनआईटी, 23 ट्रिपलआईटी, 21 जीएफटीआई की लगभग 26 हजार सीटों के साथ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।
यह है आवेदन की उम्र
एक अक्टूबर 1993 या उसके बाद जन्म लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग छात्रों को उम्र सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।
यह होगा आवेदन शुल्क (एक पेपर से लिए)
ऑफलाइन एग्जाम 1000 रुपए फीस सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए।
500 रुपए फीस छात्राओं और आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए। ऑनलाइन एग्जाम 500 रुपए फीस सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए।
250 रुपए फीस छात्राओं और आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए।
1800 रुपए फीस सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए। 900 रुपए फीस छात्राओं और आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए। ऑनलाइन एग्जाम
1300 रुपए फीस सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
– 1 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रकिया – 1 जनवरी 2018 तक किए जा सकेंगे आवेदन
– 8 अप्रेल 2018 को होगा ऑफलाइन जेईई-मेन।
– 24 से 27 अप्रेल तक जारी होगी Answer Key।