JEE Main 2024: जेईई-एडवांस्ड में सेलेक्शन के लिए आजमाएं ये तरीका, क्वालीफाइंग कटऑफ का समझें गणित
JEE Main 2024: JEE Advanced के लिए परीक्षार्थियों को सिर्फ इतना करना होगा। JEE Main 2024 में अगर यह तरीका अपनाया तो आपका JEE Advanced का रास्ता बिल्कुल साफ हो जाएगा।
JEE Advanced Qualifying Cutoff : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली की ओर से जेईई मेन 2024 का आयोजन 24 जनवरी से किया जाना है। इस परीक्षा में देशभर के करीब 10 लाख छात्र शामिल होंगे। जेईई मेन प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अधिकतर विद्यार्थियों का उद्देश्य इस परीक्षा के क्वालीफाईंग-कटआफ को क्लियर कर जेईई-एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना है, ताकि वे प्रतिष्ठित आईआईटी-संस्थानों में प्रवेश पाने में सफल हो सकें। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सफलता के लिए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस क्वालीफाइंग कटऑफ का गणित समझना होगा।
क्वालीफाइंग कटऑफ ’परसेंटाइल’ के रूप में जारी किया जाता है। वर्ष 2019 से लेकर वर्ष-2023 के जनरल कैटेगरी के क्वालीफाइंग कटऑफ के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वर्ष 2021 में यह 87.8992241 परसेंटाइल के न्यूनतम स्तर पर तथा वर्ष 2023 में 90.7788642 परसेंटाइल के उच्चतम स्तर पर था। यदि इस परसेंटाइल को अंकों में परिवर्तित किया जाए तो अत्यंत चौंकाने वाले स्थिति बनती है।
30 फीसद अंक मिलने पर जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में 300 में से लगभग 78 अंक, वर्ष 2023 में 300 में से लगभग 90 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड में सम्मिलित होने के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ को क्लियर कर गए थे अर्थात यदि जनरल कैटेगरी का विद्यार्थी जेईई मेन प्रवेश परीक्षा में लगभग 30 फीसद अंक प्राप्त कर लेता है तो पूर्ववर्ती आंकड़ों के अनुसार वह जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
जेईई मेन के प्रश्नपत्र में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथमेटिक्स प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र के दो-भाग होते हैं। भाग-ए में 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं। सभी प्रश्न हल करने अनिवार्य होते हैं। भाग बी में न्यूमैरिक-बेस्ड 10- प्रश्न होते हैं, जिनमें से कोई 5 प्रश्न करने होते हैं। ऐसी स्थिति में क्वालीफाईंग कटऑफ क्लियर करने के लिए आवश्यक 90 अंक 23 प्रश्न ठीक करके भी प्राप्त किए जा सकते हैं।