scriptJEE Main 2024 : जनवरी आवेदन में अपलोड फोटो में करेक्शन शुरू | JEE Main 2024, Correction in photo uploaded in January application | Patrika News
कोटा

JEE Main 2024 : जनवरी आवेदन में अपलोड फोटो में करेक्शन शुरू

जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड होगी। इस वर्ष जनवरी जेईई मेन परीक्षा के लिए 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अपलोड की गई फोटो में त्रुटि होने पर करेक्शन का अंतिम अवसर दिया गया है। फोटो में करेक्शन की अंतिम तिथि 6 जनवरी रात 11 बजे तक है।

कोटाJan 05, 2024 / 07:16 pm

shailendra tiwari

JEE Main 2024 : जनवरी आवेदन में अपलोड फोटो में करेक्शन शुरू

JEE Main 2024 : जनवरी आवेदन में अपलोड फोटो में करेक्शन शुरू

जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड होगी। इस वर्ष जनवरी जेईई मेन परीक्षा के लिए 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अपलोड की गई फोटो में त्रुटि होने पर करेक्शन का अंतिम अवसर दिया गया है। फोटो में करेक्शन की अंतिम तिथि 6 जनवरी रात 11 बजे तक है।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आवेदन के दौरान जिन स्टूडेंट्स की अपलोड की गई फोटो एनटीए के प्रारूप में नहीं है, उन्हें एनटीए ने ईमेल एवं कॉल से सूचित किया है कि वे सभी स्टूडेंट्स जेईई मेन वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन नम्बर एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन कर अपनी नई फोटो अपलोड कर सकते हैं।एनटीए ने नोटिस में फोटो अपलोड करने से संबंधित सभी दिशा निर्देश जारी किए हैं।

साथ ही, स्टूडेंट्स को फॉर्म में लगाए गए 6 से 8 फोटो अपने पास रखने को कहा है। जिन स्टूडेंट्स को फोटो में कोई त्रुटि नहीं है और न ही उन्हें एनटीए की तरफ से कोई ईमेल या कॉल आया है, ऐसे स्टूडेंट्स को कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। स्टूडेंट्स फोटो में सुधारकर पुनः कर्न्फेमेशन पेज का प्रिंटआउट निकालकर फोटो में सुधार की पुष्टि कर सकते हैं। जेईई मेन के पहले सेशन के परीक्षा शहर व तिथियां जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होना संभावित है और एडमिट कार्ड अलग-अलग आवंटित तिथियों से 3 दिन पूर्व ही जारी किए जाएंगे।

Hindi News / Kota / JEE Main 2024 : जनवरी आवेदन में अपलोड फोटो में करेक्शन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो