scriptजेईई मेन 2021: चौथे सेशन के लिए 11 हजार नए आवेदन | JEE Main 2021: 11 thousand new applications for fourth session | Patrika News
कोटा

जेईई मेन 2021: चौथे सेशन के लिए 11 हजार नए आवेदन

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन इस वर्ष चार बार फ रवरी, मार्च, जुलाई, अगस्त में आयोजित करवाई जाएगी।
 

कोटाJul 10, 2021 / 06:18 pm

Abhishek Gupta

जेईई मेन 2021: चौथे सेशन के लिए 11 हजार नए आवेदन

जेईई मेन 2021: चौथे सेशन के लिए 11 हजार नए आवेदन

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन इस वर्ष चार बार फ रवरी, मार्च, जुलाई, अगस्त में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा के चौथे सेशन की आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई रात 9 बजे तक जारी है। इस वर्ष 10 लाख से अधिक यूनीक कैंडिंडेट बैठने की संभावना है। तीसरे सेशन की परीक्षा 20 से 25 जुलाई व चौथे सेशन की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के मध्य होगी।
चौथे सेशन के लिए अभी तक 11 हजार नए आवेदन कर चुके है, ये ऐसे विद्यार्थी है जिन्होंने पहले 3 सेशन के लिए आवेदन ही नहीं किया था। स्टूडेंट्स 12 जुलाई रात 9 बजे तक आवेदन में करेक्शन एवं कैटेगिरी में बदलाव कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास कैटेगिरी में बदलाव का यह अंतिम अवसर है। इसके बाद उन्हें कैटेगिरी बदलने का अवसर नहीं मिलेगा। साथ ही उनकी आवेदन में भरी हुई कैटेगिरी के आधार पर ही उनकी एआईआर के साथ कैटेगिरी रैंक भी जारी की जाएगी। विद्यार्थियों को इन्ही भरी हुई कैटेगिरी पर कैटेगिरी रैंक से भी कॉलेज ब्रांच का आवंटन किया जाएगा। यदि स्टूडेंट्स काउंसलिंग के दौरान अपना कैटेगिरी सर्टिफि केट नहीं दे पाता है तो उनकी कैटेगिरी निरस्त कर उन्हें कॉमन रैंक लिस्ट में गिना जाएगा।

Hindi News / Kota / जेईई मेन 2021: चौथे सेशन के लिए 11 हजार नए आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो