70 साल बाद रोशन हुआ कोटा
का खानपुरया गांव, पहली बार घरों में जला लट्टू तो खिल उठे चेहरेपुलिस अधिकारी जाप्ते के साथ लगातार बाजारों में गश्त करते रहे। सुबह कुछ दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इनके साथ समझाइश की गई। अभिभाषक परिषद के सचिव के साथ हुई मारपीट और दो वकीलों को हिरासत में लेने के बाद कलक्टे्रट परिसर में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस निकाला और कार्य का बहिष्कार किया। उसके बाद पुलिस ने एक वकील को रिहा किया।
साहब, कोटा में स्लीपर बसें नहीं चली तो सड़कों पर नहीं दौड़ा पाओगे रोडवेज
लोग परेशान
तीसरे दिन बाजार बंद रहने से आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है। विधायक अशोक डोगरा, नगर परिषद् के सभापति महावीर मोदी, जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु बाजार में घूमे और लोगो के साथ समझाइश की।
77 करोड़ खर्च फिर भी चंबल का पानी जहरीला, मगरमच्छ तोड़ रहे दम, मछलियां कर रही मौत से संघर्ष
कुछ जमानत पर रिहा
इधर पुलिस ने गिरफ्तार कुछ लोगों को न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। बूंदी के तिलक चौक स्थित चारभुजा मंदिर में हिन्दू महाभा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें प्रशासन के सामने तीन मांगे रखी, जिसमें प्रमुख मांग छतरी पर आयोजन कराया जाना शामिल है।