scriptOMG: तो बिजली विभाग को लूटने के लिए अब ये तरीका अपना रहें बिचौलिए अधिकारी | Incomplete action of Power Distribution Corporation | Patrika News
कोटा

OMG: तो बिजली विभाग को लूटने के लिए अब ये तरीका अपना रहें बिचौलिए अधिकारी

बिजली विभाग ने शहर में विशेष सतर्कता अभियान तो शुरू कर दिया लेकिन अधूरी कार्रवाई से बिचौलियों के मजे हो गए।

कोटाOct 27, 2017 / 05:14 pm

ritu shrivastav

Power Distribution Corporation, Special Vigilance Campaign, Intermediaries, Power Consumers, Cases, Fines, Power Connections, Electricity Theft, Power Consumption, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

बिजली विभाग

विद्युत वितरण निगम की ओर से चोरी व छीजत में कमी लाने को लेकर शहर में विशेष सतर्कता अभियान तो शुरू कर दिया लेकिन अधूरी कार्रवाई से बिचौलियों की पौ-बारह हो रही है। निरीक्षण के बाद उपभोक्ताओं के साथ बिचौलिए सौदा कर रहे हैं। कुछ प्रकरणों में जुर्माना कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन अभियान की प्रभावी निगरानी नहीं की जा रही है। उपभोक्ताओं को उसके खिलाफ की गई कार्रवाई की वास्तविक स्थिति मौके पर नहीं बताई जा रही है। इससे बिचौलिए सक्रिय हो रहे हैं। कुछ मामलों में तो दोषी पाए जाने वाले उपभोक्ताओं को उनके खिलाफ एक लाख व बड़ी राशि का जुर्माना लगाने व मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई होने की बात कहकर लपेटे में लेने की भी बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें

महिला पर लगा ठगी का आरोप, नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र दिखा कर मांगे 11 हजार रुपए

यह कहते हैं प्रावधान

निगम सूत्रों का कहना है कि प्रावधानों के तहत तो निगम की विजीलेंस टीम मौके पर पहुंचती है। घर व प्रतिष्ठान के विद्युत कनेक्शन की जांच करती है। इस दौरान एक चैकिंग अधिकारी के साथ दो कर्मचारी रहते हैं। अवैध रूप से बिजली लेकर चोरी, कटे हुए कनेक्शन के चालू हालत में मिलने आदि की फोटोग्राफी व मौका स्थिति के साक्ष्य लेते हैं। इसके बाद सम्बंधित उपभोक्ता को जानकारी दी जाती है, कि कितना अवैध विद्युत उपभोग किया जा रहा है। इसके बाद उपभोग किए जा रहे विद्युत भार की वीसीआर भरकर मौके पर उपभोक्ता को उपलब्ध कराई जाती है।
यह भी पढ़ें

OMG: मौसम की मार से लोग ही नहीं, व्यवस्थाएं भी हुर्इ बीमार

ऐसा हो रहा है मौके पर

प्रावधान कुछ भी कहते हों, लेकिन कुछ अधिकारी उन्हें ताक में रखकर काम कर रहे हैं। तेलफैक्ट्री क्षेत्र मेंं बुधवार को विजीलेंस कार्रवाई के बाद मौके पर उपभोक्ता को किसी तरह का लिखित नोटिस या सूचना नहीं दी गई। कुछ देर बाद एक बिचौलिए ने उपभोक्ता से फोन पर सम्पर्क साधा तथा उसके खिलाफ बड़ी राशि का जुर्माना व पुलिस कार्रवाई की बात कह कर धमकाया। प्रकरण निपटाने के लिए सौदेबाजी की। इस तरह के मामले पूर्व में भी सामने आते रहे हैं, लेकिन कम पैसों में काम होने के लालच में उपभोक्ता लिखित शिकायत से बचते हैं। कॉलेज रोड पर भी एक उपभोक्ता को चैकिंग के बाद किसी तरह की लिखित सूचना नहीं दी गई। कर्मचारियों का कहना है कि मौके पर कोई हस्ताक्षर नहीं करता, कोई मिलता नहीं है, नोटिस नहीं लेता है।
यह भी पढ़ें

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए अधिकारी का 10 माह बाद मंजूर हुआ अभियोजन

कार्रवाई में कमी है

बारां के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार छंदक ने कहा कि कार्रवाई के दौरान मौके पर लोड भरकर उपभोक्ता को देते हैं, नहीं लेते हैं तो बाद में नोटिस भेजते हैं। कार्रवाई को लेकर कमी है और किसी तरह के बिचौलिए सक्रिय हैं तो कार्रवाई की जाएगी। अभियान में मैं नहीं गया हूं, लेकिन अब इसकी मॉनिटरिंग कराएंगे।

Hindi News / Kota / OMG: तो बिजली विभाग को लूटने के लिए अब ये तरीका अपना रहें बिचौलिए अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो