scriptभारी बारिश के कारण स्कूल बंद के बाद मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन जिलों में 24 घंटे होगी झमाझम बारिश | IMD Weather Update Weather Alert Today Monsoon Activity Again Heavy Rain From 16 September Weather Forecast | Patrika News
कोटा

भारी बारिश के कारण स्कूल बंद के बाद मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन जिलों में 24 घंटे होगी झमाझम बारिश

Weather Update: ज्यादातर जगह बरसात का इंतजार हो रहा है, लेकिन धौलपुर, भरतपुर के साथ हाड़ौती अंचल में भी अच्छी बरसात हो रही है। धौलपुर में दो दिन तक हुई भारी बरसात के कारण शिक्षा विभाग ने आगामी आदेश तक सरकारी व निजी स्कूल बंद किए।

कोटाSep 12, 2023 / 09:43 am

Akshita Deora

Heavy Rain

IMD Heavy Rain Warning: ज्यादातर जगह बरसात का इंतजार हो रहा है, लेकिन धौलपुर, भरतपुर के साथ हाड़ौती अंचल में भी अच्छी बरसात हो रही है। धौलपुर में दो दिन तक हुई भारी बरसात (Heavy Rain) के कारण शिक्षा विभाग ने आगामी आदेश तक सरकारी व निजी स्कूल बंद किए। सोमवार को सभी स्कूल बंद रहे। हालांकि, शहर में सोमवार को बारिश नहीं हुई। सीडीईओ कृष्णा कुमारी ने बताया कि जिले में मंगलवार को भी राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। अगर आज और कल दिनभर बारिश नहीं होती है तो विद्यालय पुन: खोलने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

IMD Monsoon Alert: मानसून ने फिर पकड़ी स्पीड, 48 घंटों तक झमाझम बारिश से भीगेंगे ये जिले, अलर्ट जारी




वहीं हाड़ौती अंचल में सोमवार को भी मानसून की मेहरबानी रही। कोटा में शाम 5 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो आधे घंटे तक चला। झालावाड़ में कुछ स्थान पर झमाझाम बरसात हुई। बूंदी में शाम को हवा के साथ बारिश हुई। केशवरायपाटन में तेज बारिश हुई। वहीं बारां में करीब 45 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। अजमेर में भी शाम के समय तेज बारिश होने से शहर में लोगों को ठंडी हवाओं से राहत मिली।
यह भी पढ़ें

Heavy rain warning: आज और कल भारी बारिश करेगी बेहाल, 48 घंटों के लिए बड़ा अलर्ट जारी



कल से कमजोर होगा सिस्टम, 16 से फिर बरसात की संभावना (Weather Forecast)
मौसम (IMD) केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में बना हुआ परिसंचरण तंत्र मंगलवार को भी सक्रिय रहेगा। जिसके असर से सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर में भारी बरसात हो सकती है। इसके अलावा जयपुर सहित 9 जिलों में भी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। यह सिस्टम बुधवार से कमजोर होगा। ऐसे में मौसम शुष्क होगा। साथ ही भारी बरसात का दौर भी थमेगा। वहीं 16 सितम्बर से एक और सिस्टम बनने के आसार हैं। जिससे एक बार फिर से कुछ जिलों में बारिश होगी।

https://youtu.be/vPErx8mNRiE

Hindi News / Kota / भारी बारिश के कारण स्कूल बंद के बाद मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन जिलों में 24 घंटे होगी झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो