खुशखबरी : राजस्थान के इस जिले में 3530.92 करोड़ से 278 किमी में बिछेगी रेलवे लाइन
123 साल में नवंबर सबसे गर्म रहा
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर शुरू हो चुका है, लेकिन कई राज्यों में अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है। आइएमडी के मुताबिक 123 साल बाद नवंबर का महीना देशभर के लिए सबसे गर्म रहा। इस बार औसत अधिकतम तापमान 29.37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस मौसम के सामान्य 28.75 डिग्री से 0.623 डिग्री अधिक था।
बैंकों से गायब हुई 10, 20 और 50 के नोटों की गड्डियां, बाजारों में ले रहे मनमाने दाम, जानें क्या कहती है RBI Guideline
दो डिग्री तक कम होगा रात का पारा
राजस्थान में भी सर्दी का अहसास कम होगा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ कम आएंगे। इससे बारिश कम होगी। वहीं, इसके प्रभाव से सर्दी का अहसास कम होगा। ऐसे में न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री तक अधिक होगा। शीतलहर में कमी आएगी। बारिश कम होने से कोहरे में भी कमी होगी। संभावना जताई है कि नौ दिसंबर के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इससे तापमान 5 डिग्री तक गिरेगा।