Weather Alert: राजस्थान में बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते आज और कल पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
कोटा•Aug 03, 2023 / 10:36 am•
Akshita Deora
Weather Alert: राजस्थान में बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते आज और कल पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस भारी बारिश का दौर 5 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी|
उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में 3 से 5 अगस्त के बीच क भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और त्रिपुरा के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस बीच बुधवार को उत्तराखंड में अलकनंदा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया। इस दौरान पुल पर काम कर रहा एक मजदूर नदी में बह गया।
Hindi News / Kota / Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन, मौसम विभाग ने इन राज्यों में दिया भारी बारिश का अलर्ट