सबूत मिटाने के लिए उसने कपड़ों में आग लगा दी। इसके बाद अकेला ही घर जाकर सो गया, लेकिन कपड़े पूरे नहीं जले। परिवार वालों ने पत्नी के बारे में पूछा तो बताया कि पता नहीं वह मेले में से कहां चली गई। पुलिस ने बताया कि मृतका के शव पर 35 से अधिक गहरे घावों के निशान थे। कड़ी पूछताछ के बाद उसने बताया कि उसकी शादी बचपन में हो गई थी। उसके दो पुत्र और पुत्री है।
कोटा
में मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा शहरबार-बार पीहर जाने तथा पारिवारिक गृह कलेश से तंग आकर उसकी हत्या की साजिश रची। 20 जनवरी को हत्या को अंजाम दे दिया। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान शव का पोस्टमार्टम कराया। शिनाख्त होने पर मृतका के पिता रामलाल को शव सौंपा। पिता ने जवांई द्वारा बेटी से मारपीट का आरोप लगाया। अनुसंधान में हत्या का जुर्म कबूलने पर पुलिस ने आरोपित का गिरफ्तार किया।
बाइक सवार ध्यान
दें, संभल कर चलें इन सड़कों पर, मौत दे रही यहां पेहरामंडी से माल लेकर गए ट्रक चालक के साथ मारपीट
बूंदी. सदर थाना पुलिस ने मंडी से ट्रक में माल लेकर गए चालक के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। सदर थानाधिकारी अभिषेक पारीक ने बताया कि बूंदी निवासी नीरज गोयल ने रिपोर्ट सौंपी जिसमें बताया कि मंडी से ट्रक में माल लेकर गए चालक राकेश चौधरी सीलोर रोड स्थित गोदाम में खाली करने गया था। तभी वहां ट्रक यूनियन के पदाधिकारी सहित अन्य जने पहुंचे और चालक के साथ मारपीट कर दी। गाली गलौज भी की। उन्होंने ट्रकों में माल नहीं भरने के लिए धमकाया बताया। रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है।