पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने बताया कि विज्ञान नगर थाने में सोमवार को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि करीब डेढ़ महिने पहले ज्योति नाम की एक लड़की ने उससे कहा कि वह उसके ही अपार्टमेंट में रहती है। वह उसे जानती है। लगभग 10 दिन से वो मुझसे मिलने को बोल रही थी, लेकिन उस वक्त वह जयपुर था। वह जयपुर से कोटा आ रहा था तब भी ज्योति के उसके पास कई बार फोन आए। कोटा आने पर ज्योति ने उसे ढकनिया स्टेशन के आगे रेलवे अण्डर पास के पास बुलाया। वहां जाने पर वह उसके साथ गाड़ी में बैठ गई। वहां से दोनों उसके फ्लैट पर आ गए। इस दौरान वह बाथरूम गया और बाहर आया तो कमरे में तीन लड़के व ज्योति नजर आए। वह समझ गया कि ज्योति ने युवकों को बुलाकर कोई घटना कारित करने की योजना बनाई है। इसी बीच लड़कों ने चाकू दिखाकर उसे डरा धमका कर उसके फोटो व वीडियो बनाए व 10 लाख रुपये की मांग की। नहीं देने पर अपार्टमेंट में नग्न कर घुमाने व फोटो व video viral करने व rape के केस में फंसाने की धमकी दी। चाकू दिखाकर वह उसे कार में बिठाकर ले गए और रुपयों की मांग करते रहे। सोशल मीडिया के एक एप से 500 रुपए ट्रांसफर कर उक्त रकम देखी। वह उसे एरोड्राम रोड की तरफ से विज्ञान नगर लेकर गए और वहां गाडी डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद लड़के तथा लड़की उसे छोड़कर भाग गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की। विज्ञान नगर थानाधिकारी महेश व डीएसटी प्रभारी नीरज गुप्ता मय टीम ने सोमवार को वारदात में लिप्त महिला प्रेम नगर द्वितीय निवासी ज्योति चौधरी (25), कोटड़ी फकिरों की मस्जिद के पास निवासी मोहम्मद शादाब (20) व सैफ अली (22) को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आदिल मोटा, अमन व सेफू फरार चल रहे हैं।